आखिर कौन था मिथुन, किसने कर दी उसकी हत्या, पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही हत्यारे को
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 21 hours ago
- 1 min read

मिथुन हत्या कांड: 12 दिन बाद भी आरोपी फरार, भीम आर्मी ने निकाला कैंडल मार्च
दुमका। बरमनियां गांव के युवा मिथुन दास की हत्या के विरोध में मंगलवार को भीम आर्मी के बैनर तले “जस्टिस फॉर मिथुन” अभियान के तहत कैंडल मार्च निकाला गया। बरमनियां सहित आसपास के गांवों के दर्जनों युवकों ने चरकापाथर, सरैयाहाट बस पड़ाव और थाना होते हुए मुख्य चौराहा स्थित बजरंगबली मंदिर तक शांतिपूर्ण मार्च किया।

आरोपी की गिरफ्तारी की मांग, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
प्रतिभागियों ने कहा कि घटना के 12 दिन बाद भी पुलिस केवल आश्वासन दे रही है, जबकि आरोपी अब तक गिरफ्तारी से दूर है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भीम आर्मी इस आंदोलन को और तेज करेगी।

परिजनों ने मुआवजा, नौकरी और कड़ी सजा की मांग की
मृतक मिथुन के परिवार के लिए सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग भी कैंडल मार्च में उठाई गई। साथ ही हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई गई।

बकाया मज़दूरी मांगने पर की गई थी मारपीट, इलाज के दौरान हुई मौत
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि 29 नवंबर को मिथुन दास ने अपनी बकाया मजदूरी की मांग की थी, जिस पर आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से देवघर रेफर किया गया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।








Comments