दुमका में एसीबी की नौ घंटे लंबी छापेमारी, प्रतिष्ठित व्यवसायी के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 22 hours ago
- 2 min read

निलंबित IAS विनय चौबे से जुड़े शराब घोटाला जांच का विस्तार; नवीन पटवारी और उनके भाइयों के आवास-प्रतिष्ठानों पर दबिश
दुमका/नगर संवाददाता। प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के बाद अब एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने दुमका में एक प्रतिष्ठित व्यवसायी के आवास व प्रतिष्ठानों पर बड़ी छापेमारी की। मंगलवार सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक करीब नौ घंटे चली इस कार्रवाई में बीके इंटरप्राइजेज के मालिक नवीन पटवारी के ठिकानों की गहन तलाशी ली गई।

रांची मुख्यालय के निर्देश पर चली कार्रवाई
एसीबी एसपी सहदेव साव ने बताया कि यह कार्रवाई रांची मुख्यालय के आदेश पर एसीबी डीएसपी मनु टुडू के नेतृत्व में संचालित हुई। उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही रिपोर्ट साझा की जाएगी। माना जा रहा है कि यह छापेमारी निलंबित IAS विनय चौबे से जुड़े शराब घोटाले की जांच का हिस्सा है।

विनय चौबे की अवैध कमाई के इन्वेस्टमेंट की जांच
सूत्रों के अनुसार एसीबी को इनपुट मिला था कि विनय चौबे ने अपनी अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा रांची के व्यवसायी श्रवण जालान के माध्यम से विभिन्न जगहों पर निवेश किया था। इसी आधार पर पहले रांची में श्रवण जालान के घर, ऑफिस और ठिकानों पर छापेमारी की गई। वहीं, इन जांचों में मिले इनपुट के बाद दुमका के पटवारी बंधुओं पर कार्रवाई की गई।

श्रवण जालान और पटवारी परिवार के रिश्तों की जांच
बताया जाता है कि श्रवण जालान और नवीन पटवारी के बीच जीजा-साला का रिश्ता है। जालान के ठिकानों से मिले संकेतों के बाद ही दुमका में पटवारी परिवार के घर पर छापा मारा गया। जिस घर पर छापेमारी हुई, वहां नवीन पटवारी के साथ उनके भाई सचिन पटवारी और विक्की पटवारी भी निवास करते हैं।

कई व्यवसायों और संपत्तियों की भी जांच के दायरे में
रिपोर्ट्स के अनुसार पटवारी बंधु जमीन की खरीद-बिक्री सहित कई व्यवसायों से जुड़े हुए हैं। नवीन पटवारी के आवास परिसर में अपोलो टायर्स की डीलरशिप चलती है। इसके अलावा परिसर के एक हिस्से में एक्सिस बैंक की दुमका शाखा और दूसरे हिस्से में लोकनायक जयप्रकाश नेत्रालय संचालित होता है।








Comments