top of page

बालक वर्ग में जरमुंडी तथा बालिका वर्ग में दुमका प्रखंड की टीम बनी चौंपियन

ree

कमारदुधानी के आउटडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता आयोजित

दुमका। खेलो झारखंड जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को दुमका के कमारदुधानी स्थित आउटडोर स्टेडियम में विभिन्न प्रखंडों से चुनकर आये 19 वर्ष से कम उम्र के बालक एवं बालिकाओं के लिये अलग-अलग फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। बालक वर्ग में टाइब्रेकर से हुए फैसले में जरमुंडी प्रखंड की टीम ने रामगढ़ को परास्त कर दिया। वहीं बालिका वर्ग में दुमका प्रखंड की टीम ने जरमुंडी को परास्त कर फाइनल का खिताब जीत लिया। विजेताओं को ट्राफी के साथ साथ मैडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये गये।

ree

टाइब्रेकर से हुआ दोनों सेमीफाइनल मुकाबले का फैसला

बालक वर्ग में नाकआउट आधार पर हुए मुकाबले में शिकारीपाड़ा ने सरैयाहाट को 03-00, रामगढ़ ने टाइब्रेकर तक चले मुकाबले में काठीकुंड को 05-04 से,रानेश्वर ने दुमका को 01-00 से तथा जरमुंडी ने जामा को 01-00 से परास्त कर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी। दोनों सेमीफाइनल मुकाबले का फैसला टाइब्रेकर से हुआ। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में रामगढ़ ने शिकारीपाड़ा को तथा जरमुंडी ने रानेश्वर को परास्त कर फाइनल में जगह पक्की की थी। वहीं बालिका वर्ग में दुमका ने जाम को 02-00 से, जरमुंडी ने टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में काठीकुंड को, रामगढ़ ने रानेश्वर को परास्त कर फाइनल में पहुंचीं थी।

ree

एडीपीओ व एपीओ ने किया था मैच का उद्घाटन

इससे पूर्व झारखंड शिक्षा परियोजना दुमका के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश कुमार सिन्हा, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी श्याम सुंदर मोदक, सहायक कार्यक्रम प्रबंधक विभाष चंद्र महतो तथा सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी डोली कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर औपचारिक रुप से खेल की शुरुआत कराई। इसआयोजन में मुख्य चयनकर्ता शारीरिक शिक्षक अमित कुमार,ज्ञानप्रकाश ठाकुर, सुमन कुमार, मोईन अंसारी तथा अरका घोष सहित शिक्षक मदन कुमार, शारीरिक शिक्षक क्रमशः कुलदीप सिंह,कुमार नवनीत,पप्पू कुमार यादव,राजेश कुमार सरोज, सुरेन्द्र कुमार, सुदीप्ता किस्कू,उषा किरण टुड्डू,मलय कुमार मंडल,सचिन कुमार,पाले खां,रेशु आनंद,संतोष कुमार पटेल,सुमित राय, राकेश कुमार यादव, संजीव कुमार, रामानंद घोष, प्रीतम मरांडी,उत्पल पाल, गीता हांसदा, अनीता हांसदा, मानवेन्द्र कुमार, श्रीकांत सहाय, षष्ठीपद मंडल, काजल हाजरा, शिवम शुक्ला, अरका प्रसाद साहा, गिरिजा शंकर प्रसाद,शिवम कुमार राय, अनीश मिश्रा, सुहागिनी मुर्मू, हरिशंकर सिंह, शक्ति भूषण,अलका कुमारी,सुरंजना घोष,शिवराम सिमोन टुड्डू,जोसेफ मुर्मू,असीम हेम्ब्रम, सुमन एलेक्सियस टुड्डू,परितोष खां, डा.आशीष दुबे,संपद मंडल, सुब्रतो घोष तथा सुरेश टुड्डू की भूमिका सराहनीय रही।

ree
ree

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page