top of page

फिल्मी रोशनी से जगमगा रहा रानीश्वर का सिंगारी पहाड़

ree

मुरजोड़ा में हो रही है बांग्ला फिल्म ‘वेटिंग रूम’ की शूटिंग

सरकारी नीति व स्थानीय सहयोग ने खोले संभावनाओं के द्वार

दुमका। रानीश्वर प्रखंड के मुरजोड़ा गांव की सीमा पर स्थित सिंगारी पहाड़ इन दिनों फिल्मी रोशनी से जगमगा उठा है। यहाँ बांग्ला फिल्म ‘वेटिंग रूम’ की शूटिंग चल रही है, जिसमें एक अस्थायी रेलवे स्टेशन का शानदार सेट बनाया गया है। सेट इतना वास्तविक लगता है कि देखने वाले पलभर के लिए मान लेते हैं कि यहां सचमुच कोई पुराना स्टेशन मौजूद है। इस फिल्म के निर्देशक कौशिक गांगुली हैं। मुख्य भूमिका निभा रही है बांग्ला फिल्मो की अभिनेत्री शुभश्री गांगुली जबकि नायक का रोल अनिर्वाण भट्टाचार्य निभा रहे हैं। बांग्ला फिल्म ‘वेटिंग रूम’ की शूटिंग ने न केवल मुरजोड़ा और सिंगारी पहाड़ को फिल्मी मानचित्र पर जगह दी है, बल्कि यह भी साबित किया है कि झारखंड केवल खनिजों का राज्य नहीं, बल्कि रचनात्मक कला का भी नया गढ़ बन सकता है। सरकारी नीति, स्थानीय सहयोग और प्राकृतिक सुंदरता कृ यही वह तीन सूत्र हैं, जो आने वाले समय में झारखंड को भारत का अगला बड़ा फिल्म डेस्टिनेशन बना सकते हैं।

ree

हर शॉट में झलकती है झारखंड की मिट्टी

फिल्म यूनिट ने पहाड़ी क्षेत्र के समतल भाग में रेलवे ट्रैक बिछाकर स्टेशन का प्लेटफॉर्म और भवन तैयार किया है। फिल्म के निर्देशक कौशिक गांगुली बताते हैं, “हमारी फिल्म का कथानक एक छोटे कस्बे के रेलवे स्टेशन से जुड़ा है। हमें ऐसा स्थान चाहिए था, जो सादगी और प्राकृतिक सुंदरता से भरा हो। सिंगारी पहाड़ का दृश्य बिल्कुल वैसा ही मिला जैसा हमने कल्पना की थी।” फिल्म का नाम ‘वेटिंग रूम’ प्रतीकात्मक है। यह उन लोगों की कहानी है जो जीवन के किसी स्टेशन पर इंतज़ार में हैं।

ree

लोगों ने कहा “हमारे गाँव में फिल्म बनना गर्व की बात”

शूटिंग के दौरान स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ रोज़ाना सेट पर देखने को जुट रही है। गांव के बुजुर्ग ने बताया “पहली बार हमारे इलाके में इतनी बड़ी यूनिट आई है। बच्चे और जवान सब देखने आते हैं। कई लड़कों को शूटिंग में मदद करने का काम भी मिला है।” स्थानीय युवक कहते हैं “हमने सिर्फ फिल्मों में बड़े-बड़े सेट देखे थे। अब अपने गाँव में देख रहे हैं। इस काम से हमें कुछ आमदनी भी हो रही है और सीखने का मौका भी।”

ree

2017 में हुई थी ‘बेगमजान’ की शूटिंग

यह इलाका पहले भी फिल्मकारों की नजर में रह चुका है। वर्ष 2017 में इसी क्षेत्र के नांदना पहाड़ी में हिंदी फिल्म ‘बेगमजान’ की शूटिंग हुई थी, जिसमें विद्या बालन और नसीरुद्दीन शाह ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म समीक्षक मानते हैं कि झारखंड का देहाती सौंदर्य और पहाड़ी इलाका फिल्मों में ‘रॉ रियलिज्म’ (कच्ची सच्चाई) को बखूबी उभारता है।

ree

झारखंड सरकार देती है व्यय की 50 प्रतिशत राशि

फिल्म शूटिंग में तेजी आने के पीछे राज्य सरकार की झारखंड फिल्म नीति अहम भूमिका निभा रही है। इस नीति के तहत राज्य को “फिल्म फ्रेंडली डेस्टिनेशन” के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। झारखण्ड राज्य में 50 प्रतिशत तक के व्यय पर (निर्धारित शर्तों के अनुसार) कैश इंसेंटिव या सब्सिडी मिल सकती है। झारखंड में शूटिंग करने वाले निर्माताओं को राज्य सरकार की ओर से टैक्स या फीस में छूट भी दी जाती है। सभी शूटिंग अनुमतियाँ एक ही पोर्टल से शीघ्रता से प्राप्त की जा सकती हैं। पर्यटन स्थल, जंगल, डैम, भवन आदि को शूटिंग के लिए बहुत कम शुल्क पर उपलब्ध कराया जाता है। फिल्म निर्देशक कौशिक गांगुली कहते हैं, “कोलकाता और मुंबई के बाहर हमें झारखंड जैसा असली लोकेशन कहीं नहीं मिलता। यहां लागत कम है, मौसम सुहाना है और प्रशासन मददगार है।”

ree

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page