पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव का दुमका में स्वागत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 39 minutes ago
- 2 min read

दुमका और झारखंड में पिछड़ा वर्ग को 36 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग
दुमका/नगर संवाददाता। पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा संताल परगना की ओर से झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव को पुष्पगुच्छ देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय अध्यक्ष असीम कुमार मंडल के अगुवाई में मोर्चा की ओर से पिछड़े वर्ग की मांग से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया। केंद्रीय प्रधान महासचिव डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि ज्ञापन में झारखंड में जातिगत जनगणना कराकर अविलंब पिछड़े वर्गों को आबादी के अनुरूप आरक्षण देने पिछड़ा वर्ग आयोग के अनुशंसा के आलोक में तत्काल दुमका और झारखंड में पिछड़ा वर्ग को 36 प्रतिशत आरक्षण देने, पंचायत को इकाई मानकर अनुसूचित क्षेत्र का निर्धारण करते हुए सभी एकल पदों का आरक्षण सुनिश्चित करने, प्रत्येक पंचायत में हाई स्कूल और प्रखंड में डिग्री कॉलेज का निर्माण करने, मोर्चा ने आउटसोर्सिंग बहाली में पिछड़ों को आरक्षण का लाभ सुनिश्चित करने सहित कई अन्य मांग शामिल है। मोर्चा के पदाधिकारी ने ट्रिपल टेस्ट के नाम पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा खाना पूर्ति करने का आरोप लगाया।

दुमका जिला आकर यहां की वस्तु स्थिति जानेगी आयोग की पूरी टीम
आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि झारखंड सरकार ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उसे निभाने के लिए वह पिछड़ा वर्ग की समस्याओं से अवगत होने के लिए प्रत्येक जिलों का दौरा कर रहे हैं। वह रविवार को तारापीठ से पूजा करके लौटे थे। बहुत जल्द आयोग की पूरी टीम के साथ दुमका जिला में आकर यहां की वस्तु स्थिति को जानने समझने और चिंतन मनन करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जब हम विधायक थे उसे समय से पिछडो का हक और अधिकार दिलाने की लड़ाई लड़ते आए हैं। झारखंड राज्य में ओबीसी की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक रूप से जिस जगह पर रहना चाहिए थी वहां नहीं पहुंच पाया है उसे मुकाम तक पहुंचाना है।

नवंबर-दिसंबर तक निकाय चुनाव करा सकती है चुनाव आयोग
प्राइवेट कंपनी द्वारा विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से जो नियुक्तियां हुई है, उसमें पिछड़ा वर्ग की क्या स्थिति है उसकी भी समीक्षा की जाएगी। हाई कोर्ट के निर्देश पर ट्रिपल टेस्ट का कार्य पूरा हो चुका है। जिसमें पिछड़ों को आरक्षण दिया जाना है। इस वर्ष नवंबर दिसंबर तक चुनाव आयोग निकाय चुनाव करा सकती है। पिछड़ों के सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक स्तर को मजबूत कर उसे सामाजिक न्याय दिलाना आयोग का मुख्य मिशन है। पिछड़ों को 27 परसेंट आरक्षण देने के लिए सरकार की मंशा बिल्कुल साफ है। सरकार ने दो बार सदन के पटल पर आरक्षण का बिल पास किया लेकिन उसे राज्यपाल के स्तर से स्वीकृति नहीं मिल पाई। नाना कहा कि इस्लामाबाद मोर्चा की ओर से जो मांग पत्र सोपा गया है वह मांग नहीं उनका अधिकार है। जिस पर आयोग गंभीर है। मौके पर मोर्चा के संरक्षक दिवाकर महतो, महासचिव रंजीत जयसवाल व दयामय माजी, जयकांत जायसवाल, सुबोध यादव, विष्णु यादव, संजय यादव आदि मौजूद थे।
Comments