पिकअप वैन के धक्के से स्कूटी सवार घायल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 23 hours ago
- 2 min read

जामा/निज संवाददाता। जामा थाना क्षेत्र के दुमका मसलिया मुख्यमार्ग पर गुरुवार को अमलाचातर गांव के समीप एक पिकअप ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे बिजली पोल में ठोकर मार दिया। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार को हल्की चोट आयी है जिसे इलाज हेतु फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं बिजली पोल टुट जाने से थोड़ा देर के लिये बिजली बाधित हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना के एएसआई विनय कुमार मौके पर पहुंचे व गाड़ी को जब्त कर थाना ले आये। दुर्घटनाग्रस्त खाली पिकअप दुमका से मसलिया के तरफ जा रही थी जबकि स्कूटी सवार मसलिया से दुमका की ओर जा रहा था।

सड़क दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त
गोपीकांदर/निज संवाददाता। गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोबिंदपुर-साहेबगंज स्टेट हाइवे पर गोपीकांदर चौक के पास गुरुवार को राज एण्ड राज लाईन बस ने आरटीका कार को टक्कर मार दीद्य घटना में आरटीका कार बाएं साईड में क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक राज एण्ड राज जेएच 04 एक्स/3816 बस रामपुरहाट दुमका से बोरियो जा रही थी, इसी बीच गोपीकांदर चौक के पास दुमका की तरफ से आरटीका कार भी पीछे आ रही थी। आरटीका कार का चालक कार को साईड से ओवरटेक कर निकाल रहा था, इसी बीच बस चालक द्वारा बस को आगे बढ़ा देने से गाड़ी के बाए ओर टकराते हुए बस आगे निकल गयी, जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना के बाद बस चालक बस को लेकर भागने लगा। इसी बीच कार चालक द्वारा बस को छतरचुआं मोड़ के पास पकड़ा गया और घटना की सूचना गोपीकांदर थाना दी गई। मौके पर थाना के एसआई भारत भुषण सिंह ने जवानों के साथ छतरचुआं मोड़ पहुंचकर दोनों गाड़ियों के चालकों के बीच समझौता करवाया और करीब एक घंटे से लगे सड़क जाम को खुलवाया। कार चालक राहुल कुमार साह ने बताया कि वह आरटीका कार दुमका के सुजुकी शोरूम से निकालकर पाकुड़ जिले के तालझारी लेकर जा रहा था कि इसी बीच गोपीकांदर चौक पर नयी आरटीका कार दुर्घनाग्रस्त हो गई।

वाहन की टक्कर से युवक घायल
रामगढ़/निज संवाददाता। रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बुधवार की देर रात (काली पूजा) कड़बिंधा मेला से घर वापसी के क्रम में डाहूजोर गाँव निवासी संजय गिरी को किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे उसका एक पैर टूट गया हैं। समाजसेवी रोहित कुमार ने बताया कि 108 में कॉल करके एम्बुलेंस मंगाया गया और घायल युवक को उपचार के लिए फूलो-झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका ले जाया गया।बता दें की गुरु पूर्णिमा व काली पूजा के अवसर पर कड़बिंधा बाजार मे मेला का भव्य आयोजन किया गया था, जहाँ मेले मे सकड़ों की संख्या मे भीड़ थी।








Comments