पाकुड़ में चलती बस का चक्का खुला, इसके बाद जो हुआ ..। लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर–साहिबगंज हाईवे पर बरमसिया के समीप हुआ हादसा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 day ago
- 2 min read

लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर–साहिबगंज हाईवे पर बरमसिया के समीप शनिवार को एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 40 से अधिक यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। यदि बस पलट जाती, तो एक बड़ी त्रासदी हो सकती थी।
धान काटकर लौट रही थी महिला
मिली जानकारी के अनुसार, बरमसिया गांव निवासी पार्वती हेंब्रम (45 वर्ष) सुबह खाना लेकर अपने खेत में धान काटने गई थीं। शाम के समय वह घर लौट रही थीं, तभी दुमका की ओर से आ रही रिया रोजी बस (संख्या – JH 04 AE 1578) का पिछला चक्का अचानक खुल गया। वह चक्का सीधे सड़क किनारे चल रही पार्वती हेंब्रम से टकरा गया, जिससे वह झाड़ी में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घटनास्थल पर ही हुई मौत
चक्का की टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लिट्टीपाड़ा भेजा, जहां डॉक्टरों ने पार्वती हेंब्रम को मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम
महिला की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि वह रोज की तरह खेत से लौट रही थीं, तभी तेज रफ्तार बस का चक्का खुलने से यह दर्दनाक हादसा हुआ।
पुलिस कर रही जांच
थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस का पिछला चक्का खुल जाने से यह दुर्घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बस चालक-स्वामी के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जा रही है।
दो घंटे तक खोजा गया चक्का
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद बस का चक्का लगभग दो घंटे तक खोजा गया, लेकिन वह नहीं मिला। ग्रामीणों ने घटना के बाद सड़क पर जाम लगाने की चेतावनी भी दी, हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को संभाल लिया।
Comments