पहली सोमवारी को लेकर डीसी व एसपी ने किया रुट लाइन निरीक्षण
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jul 13
- 1 min read

दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल को दिया भीड़ कंट्रोल करने का निर्देश
दुमका। सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा एवं पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कांवरियों के लिए बनाये गये रुट लाइन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल को विधि-व्यवस्था बनाये रखने तथा श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।




सुगम व सुरक्षित जलार्पण कराना हमारा कर्तव्य: डीसी
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मेला क्षेत्र की निगरानी की गई। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि किसी एक स्थान पर भीड़ एकत्रित न हो तथा सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व पुलिस के जवान पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उपायुक्त ने कहा कि “श्रद्धालुओं को सुगमता एवं सुरक्षित तरीके से जलार्पण कराना हम सभी का प्राथमिक कर्तव्य है।

Comments