निशिकांत दुबे ने कहा, शिवसेना के नेताओं को पटक-पटक कर मारेंगे
- Santhal Pargana Khabar
- 1 day ago
- 1 min read

निशिकांत दुबे ने 07 जुलाई को शिवसेना और मराठी समाज को लेकर बेहद विवादित बयान दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर शिवसेना, मनसे और एनसीपी की तुलना आतंकवादियों और अपराधियों से करते हुए कहा कि मुंबई में हिंदी भाषियों पर हमले होते हैं, और मराठी समाज पर भी निशाना साधा। दुबे ने कहा कि ठाकरे बंधु (राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे) बीएमसी चुनाव के लिए ष्सस्ती राजनीतिष् कर रहे हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे बिहार, उत्तर प्रदेश या तमिलनाडु में आएं, ष्तुमको पटक-पटक कर मारेंगेष्। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र में कोई बड़ी इंडस्ट्री नहीं है और ष्आप लोग हमारे पैसे से पल रहे होष्। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अगर हिम्मत है तो हिंदी बोलने वालों के साथ-साथ उर्दू, तमिल और तेलुगू बोलने वालों को भी मार कर दिखाओ।

मराठी समाज की तुलना आतंकवादियों से करना सरासर गलत: उद्धव ठाकरे
दुबे के इन बयानों पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि मराठी समाज की तुलना आतंकवादियों से करना सरासर गलत और मराठी विरोधी मानसिकता है। आदित्य ठाकरे ने इसे भाजपा की ष्फूट डालो और राज करोष् नीति बताया और कहा कि भाजपा महाराष्ट्र में भय और अस्थिरता फैलाने की कोशिश कर रही है।

दुबे के बयान पर महाराष्ट्र की राजनीति में तीखी प्रतिक्रिया
कुल मिलाकर, निशिकांत दुबे ने आज शिवसेना और मराठी समाज के खिलाफ तीखा और विवादास्पद बयान दिया, जिस पर महाराष्ट्र की राजनीति में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
Comments