नाबालिग का अपहर्ता मो शाहीद गिरफ्तार, भेजा गया जेल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jan 2
- 2 min read

दुमका। नगर थाना क्षेत्र से नाबालिग छात्रा को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने दुधानी निवासी मो शाहीद को गुजरात से गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां शुक्रवार को न्यायिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। नाबालिग के पिता द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार उनकी पुत्री शहर के एक गर्ल्स हाई स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा है, जो 18 दिसंबर को स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तब पिता ने मो शाहीद पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।

सेल्फी के आधार पर पुलिस ने तेज की जांच, गुजरात से बरामद हुई नाबालिग
शिकायत के साथ नाबालिग के पिता ने आरोपी मो शाहीद के साथ ली गई एक सेल्फी तस्वीर भी पुलिस को सौंपी थी, जिसके आधार पर मामले की जांच तेज की गई। आरोपी मो शाहीद पेशे से राजमिस्त्री है और दो बच्चों का पिता बताया जा रहा है। मामले को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसे गंभीर बताते हुए नगर थाना पहुंचकर घंटों प्रदर्शन किया और नाबालिग की शीघ्र सकुशल बरामदगी की मांग की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने मामले में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

एसआई अनुज सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई, बालिका गृह भेजी गई नाबालिग
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने एसआई अनुज सिंह के नेतृत्व में तकनीकी शाखा की मदद से कार्रवाई करते हुए नाबालिग को गुजरात से सकुशल बरामद किया और आरोपी को गिरफ्तार किया। इधर, नाबालिग का बयान न्यायालय के समक्ष दर्ज कराया गया तथा उसे बालिका गृह भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की विधिसम्मत जांच में जुटी हुई है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है।









Comments