दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दंपति सहित पाँच लोग घायल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jan 1
- 2 min read

गोपीकांदर थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव के पास नववर्ष के दिन दो बाइकों की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में दंपति सहित तीन बच्चे घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को गोपीकांदर सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल देवीलाल मुर्मू को दुमका रेफर कर दिया गया। घायल लिलमुनि मरांडी ने बताया कि वे पति देवीलाल और तीन बच्चों—ललिता, निकिता और सनत—के साथ मजडीहा गांव से बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी सामने से आ रही बाइक ने तेज रफ्तार में सीधी टक्कर मार दी। दुर्घटना में देवीलाल के चेहरे पर गहरी चोट आई, जबकि लिलमुनि और बच्चों को आंशिक चोटें पहुंची हैं।

बाइक-साइकिल की भिड़ंत, महिला और पुरुष समेत तीन लोग घायल
दुमका–भागलपुर मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र के लकड़ापहाड़ी के पास गुरुवार शाम बाइक और साइकिल की टक्कर में साइकिल सवार महिला-पुरुष सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसे के बाद जामा थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घायलों को तुरंत फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। घायलों में साइकिल सवार चंद्रराय किस्कु और बिटिया हेम्ब्रम शामिल हैं, जो जामा के मठाचक गांव के निवासी हैं। वहीं बाइक चालक गंभीर रूप से घायल होने के कारण अपना नाम भी नहीं बता पा रहा था।

दोनों दुर्घटनाओं से क्षेत्र में दहशत, सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
नववर्ष के दिन जिलेभर में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं ने लोगों में दहशत बढ़ा दी है। गोपीकांदर और जामा थाना क्षेत्र में हुई इन दो दुर्घटनाओं ने एक बार फिर साफ कर दिया कि तेज रफ्तार, सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और लापरवाही हादसों को जन्म दे रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से दुर्घटनास्थलों पर गति नियंत्रण उपाय, संकेत बोर्ड और नियमित पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लग सके।









Comments