दुमका शहर में फिर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 11 minutes ago
- 2 min read

दुमका। शहर में शुक्रवार को प्रशासन ने एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस अभियान का नेतृत्व आईएएस प्रशिक्षु नजीर ऊमर अंसारी ने किया। अभियान में डीटीओ मृत्युंजय कुमार, नगर परिषद के अधिकारी और नगर थाना पुलिस बल शामिल रहे।

टीन बाजार में कई दुकानें हटाई गईं
अभियान की शुरुआत टीन बाजार से हुई। यहां फुटपाथ और सड़क किनारे लगाई गई फल दुकानें सहित कई अस्थायी दुकानें हटाई गईं। बुलडोजर की मदद से पूरे क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

बस पड़ाव परिसर में चला बुलडोजर
इसके बाद टीम प्राइवेट बस पड़ाव पहुंची। बस स्टैंड के अंदर और बाहर लगाए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। लंबे समय से यहां फैले अराजक ढांचे को साफ कर यातायात सुगम करने का प्रयास किया गया।

शिवपहाड़ में कई अस्थायी दुकानों पर कार्रवाई
अभियान आगे बढ़ा और शिवपहाड़ क्षेत्र में कई अस्थायी दुकानों को बुलडोजर से हटाया गया। दुकानदारों ने विरोध भी किया, लेकिन टीम ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत कार्रवाई जारी रखी।

डीआईजी कार्यालय के सामने दुकानदारों को समझाया गया
इसके बाद अतिक्रमण हटाओ टीम डीआईजी कार्यालय पहुंची। यहां प्रशिक्षु आईएएस ने दुकानदारों को पहले समझाया कि फुटपाथ पर दुकान न लगाएँ और बताया कि नगर परिषद द्वारा फुलो-झानो वेंडर मार्केट में उनके लिए काउंटर बनाए गए हैं।

दुकानदारों की आपत्तियाँ और कार्रवाई
दुकानदारों ने कहा कि वेंडर मार्केट में काउंटर लेना उनके लिए महंगा है और उनकी आर्थिक क्षमता से बाहर है। समझाने के बावजूद जब दुकानदार नहीं माने तो उनके झुग्गी-झोपड़ी हटाते हुए क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया गया।
अभियान के प्रभाव पर उठते सवाल
यद्यपि अभियान बड़े पैमाने पर चलाया गया, लेकिन आमतौर पर देखा जाता है कि दूसरे ही दिन उसी स्थान पर दुकानें फिर सज जाती हैं। टीन बाजार सहित कई क्षेत्रों में यही स्थिति देखने को मिलती है। ऐसे में अतिक्रमण हटाओ अभियान की स्थायी प्रभावशीलता पर सवाल उठना स्वाभाविक है।








Comments