top of page

दुमका में हाइवा चालक पर मारपीट और लूट का आरोप

ree

काटा झरना के पास आधी रात हुई वारदात

दुमका। गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर–साहिबगंज स्टेट हाईवे पर काटा झरना के पास ट्रक चालक से मारपीट और नगद छीनने की गंभीर घटना सामने आई है। कोयला परिचालन में लगी हाइवा के चालक मनीष कुमार और खलासी गिरधर कुमार पर यह आरोप लगाया गया है।

ree

ओवरटेक के दौरान हुई टक्कर

ट्रक चालक राजेश यादव और उपचालक अंकित कुमार हिरनपुर (पाकुड़) से गिट्टी लादकर मोतिहारी जा रहे थे। जीतपुर मोड़ के पास उन्होंने हाइवा को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान हाइवा ने ट्रक की बाईं ओर ठोकर मार दी। इससे ट्रक का आगे का टायर कट गया और केबिन का हेडलाइट टूट गया।

मारपीट और 800 रुपये छीनने का आरोप

राजेश यादव ने बताया कि टक्कर के बाद हाइवा चालक ने काटा झरना के पास उनका ट्रक रोक दिया और दोनों के साथ जमकर मारपीट की। इसी दौरान उनके पॉकेट से 800 रुपये भी जबरन छीन लिए गए। उन्हें कहीं जाने या खाना खाने तक की अनुमति नहीं दी गई।

पुलिस को सूचना और घटनास्थल पर कार्रवाई

सुबह बड़ी मुश्किल से उन्होंने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद एसआई धरमल मांझी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। बीजीआर कंपनी की सड़क सुरक्षा गश्ती टीम के बैजनाथ राय भी पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया।


थाना में आपसी समझौता

जब मौके पर बात नहीं बनी, तो दोनों वाहनों को थाना ले जाया गया। दोपहर तीन बजे थाना में दोनों पक्षों के बीच आपसी समझौता कराया गया, जिसके बाद दोनों ट्रकों को छोड़ दिया गया।

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page