दुमका में सड़क हादसे में सुधा दूध व्यापारी की मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 27 minutes ago
- 1 min read

नोनीहाट बस स्टैंड के पास तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर
दुमका। दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट बस स्टैंड के समीप मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान नोनीहाट निवासी 68 वर्षीय विष्णु अग्रवाल के रूप में हुई है। वे लंबे समय से सुधा दूध के थोक एवं खुदरा व्यापारी थे और प्रतिदिन की तरह दूध लेने बस स्टैंड पहुंचे थे।

तेज रफ्तार वाहन ने मारी जोरदार टक्कर
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुमका की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने विष्णु अग्रवाल को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर पड़े और उनके सिर में गंभीर चोट लग गई। सड़क पर गिरते ही उनके सिर से काफी खून बहने लगा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस मौके पर पहुंची, शव भेजा गया दुमका
घटना की सूचना मिलते ही हंसडीहा थाना से अवर निरीक्षक बिनोद सिंह एवं दिलीप हांसदा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया।
दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार होने में सफल रहा। पुलिस अब आरोपी वाहन की तलाश में जुटी है।









Comments