दुमका में सड़क हादसे में युवक की मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1d
- 1 min read

दुमका के गोविंदपुर–साहिबगंज हाइवे पर झपाड़ पुल के नीचे हुई भीषण दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक बेटका टुडू की मौत हो गई। बेटका टुडू रास मेला देखने गया था और लौटते समय नशे में बाइक चला रहा था। झपाड़ पुल के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से वह पुलिया के नीचे गिर गया और ठंड में रातभर पड़े रहने से उसकी मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना से परिवार में शोक छा गया है।
हाइवा से उतरते समय वृद्धा घायल
गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जीतपुर मोड़ के पास हाइवा से उतरते समय वृद्ध महिला सोनामुनी हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गईं। वह रामगढ़ से लौट रही थीं और पत्थर ढुलाई में लगे हाइवा (जेएच 04 AC 0019) से जीतपुर मोड़ तक आई थीं। उतरते समय संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर गिर गईं, जिससे त्यांच्या सिर, कमर और पैर में चोटें आई हैं। परिजनों ने उन्हें तुरंत गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया। घटना ने ग्रामीणों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है।










Comments