दुमका में सड़क हादसा: बाइक पोल से टकराई, एक की मौत, दूसरा गंभीर
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 7 hours ago
- 1 min read

दुमका। जिले के बरमसिया गांव के पास सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित बाइक के पोल से टकराने से बाइक सवार 30 वर्षीय संदीप मोहली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा सिलबानुष टुडू (22) गंभीर रूप से घायल हो गया।
ढाका गांव लौट रहे थे दोनों
बताया जाता है कि संदीप मोहली और सिलबानुष टुडू किसी काम से बाहर गए थे और अपने गांव ढाका लौट रहे थे। इसी दौरान बरमसिया गांव के पास उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और सीधा सड़क किनारे लगे पोल से जा टकराई।
घायल को पीजेएमसीएच में करवाया गया भर्ती
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल सिलबानुष को पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दुमका मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
घायलों और मृतक की पहचान
मृतक: संदीप मोहली (30), निवासी – ढाका गांव
घायल: सिलबानुष टुडू (22), निवासी – विष्णुपूर गांव, थाना शिकारीपाड़ा








Comments