उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने ग्राम प्रधानों व कल्याण विभाग के साथ की दो महत्वपूर्ण बैठकें
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 40 minutes ago
- 2 min read

ग्राम प्रधानों के साथ समीक्षा बैठक, समस्याओं के त्वरित समाधान को लेकर दिए निर्देश
दुमका। समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में जिले के सभी 10 अंचलों के ग्राम प्रधानों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य पंचायत एवं गांव स्तर पर उत्पन्न समस्याओं की सीधी जानकारी प्राप्त करना और उनके शीघ्र समाधान की दिशा में कदम उठाना था।

ग्राम प्रधानों ने उठाए कई प्रमुख मुद्दे
बैठक में ग्राम प्रधानों ने उपायुक्त को निम्न समस्याओं से अवगत कराया— गोचर भूमि पर अतिक्रमण, मांझीथान व जाहेरथान की घेराबंदी, पेयजल संकट, सड़कों की खराब स्थिति, रानेश्वर स्थित बड़ा नदी डैम के गेट की मरम्मती, विद्यालयों में शिक्षकों की अनुपस्थिति, जमीनों का ऑनलाइन अद्यतन न होना उपायुक्त ने इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया।

राजस्व, सड़क और पेयजल समस्याओं के समाधान पर जोर
उपायुक्त ने कहा कि ग्राम प्रधान ग्रामीण जनों से सीधे जुड़े होते हैं, इसलिए उनकी बातों से ही वास्तविक समस्याओं की जानकारी मिलती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि— राजस्व संबंधित लंबित मामलों का शीघ्र निस्तारण होगा, सड़क और पेयजल की समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जाएगी. आंगनबाड़ी सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए निगरानी और सुदृढ़ीकरण को बढ़ाया जाएगा.

हर माह 4 तारीख को होगी ग्राम प्रधानों की बैठक
उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक माह की 4 तारीख को प्रखंड स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की जाएगी, ताकि वे अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के सामने रख सकें और उनका समाधान समय पर हो सके।

‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ में अधिक भागीदारी का आग्रह
उपायुक्त ने कहा कि जिले में 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। उन्होंने ग्राम प्रधानों से व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकतम ग्रामीणों को लाभान्वित करने की अपील की। बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान भी उपस्थित थे।
कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षा
उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। आवासीय विद्यालयों की मरम्मती व बुनियादी सुविधाओं की समीक्षा. बैठक में जिले के 15 कल्याण आवासीय विद्यालयों की स्थिति की समीक्षा की गई— 3 विद्यालय जिला कल्याण, 12 विद्यालय पहाड़िया कल्याण के अंतर्गत. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में—पठन-पाठन की गुणवत्ता, विद्यार्थियों की उपस्थिति, छात्रावास प्रबंधन की नियमित निगरानी सुनिश्चित की जाए। कड़हरबिल स्थित विद्यालय में चहारदीवारी, लैब निर्माण व CCTV अधिष्ठापन जैसे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली गई। उपायुक्त ने नव-निर्मित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और सभी आवश्यक कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया।
ग्रामीण अस्पतालों और छात्रवृत्ति पर चर्चा
बैठक में बताया गया कि— काठीकुंड एवं गांदो में 2 ग्रामीण कल्याण अस्पताल संचालित हैं उपायुक्त ने जल्द निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि अगले 7 दिनों में हस्तांतरित कर दी जाएगी कौशल प्रशिक्षण, आयुर्वेदिक केंद्र और सोलर पेयजल योजनाएं उपायुक्त ने कल्याण गुरुकुल में संचालित कौशल प्रशिक्षण की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए निरीक्षण का निर्देश दिया। जानकारी दी गई कि जिले में 3 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र भी संचालित हैं। साथ ही, आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में सोलर आधारित पेयजल आपूर्ति प्रणाली के प्रगति कार्य की समीक्षा की गई और इसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।








Comments