कुख्यात अपराधी मुन्ना राय 8 साल पुराने मामले में गिरफ्तार
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 day ago
- 1 min read

शिकारीपाड़ा पुलिस ने 2017 के डकैती केस में भेजा जेल
दुमका। दुमका जिले की शिकारीपाड़ा थाना पुलिस ने बुधवार को कुख्यात अपराधी मुन्ना राय को आठ साल पुराने डकैती मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 70/17 (धारा 395 IPC) के तहत की गई, जिसमें मुन्ना राय नामजद अभियुक्त था। थाना प्रभारी अमित कुमार लकड़ा ने बताया कि अदालत द्वारा जारी वारंट के अनुपालन में मुन्ना राय की गिरफ्तारी की गई है। उन्होंने कहा कि आगे भी कानून-व्यवस्था को प्रभावित करने वाले अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा

अदालत के वारंट के बाद की गई गिरफ्तारी
हाल ही में दुमका न्यायालय ने इस मामले में वारंट जारी करते हुए पुलिस को तत्काल गिरफ्तारी का निर्देश दिया था। बुधवार को पुलिस ने शिकारीपाड़ा बाजार से उसे पकड़ा और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया।

कई गंभीर मामलों में आरोपी, कई बार जा चुका है जेल
मुन्ना राय दुमका के पंचवाहिनी गांव का रहने वाला है और उसके खिलाफ शिकारीपाड़ा समेत अन्य थानों में भी कई संगीन मामले लंबित हैं। वह कई बार जेल जा चुका है और क्षेत्र में अपनी आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात रहा है।









Comments