दुमका में तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Dec 27, 2025
- 1 min read

सरैयाहाट थाना क्षेत्र के मरकुंडा गांव के पास नेशनल हाईवे 133 पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बाइक सवार 42 वर्षीय हुसैन अंसारी की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक हंसडीहा थाना क्षेत्र के भोरिया गांव का निवासी था और अपने ससुराल बाबूडीह जा रहा था।

हाईवा चालक हादसे के बाद फरार, वाहन जब्त
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देवघर दिशा से तेज गति में आ रहे एक हाईवा ने हुसैन अंसारी की बाइक को सीधा टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवा चालक वाहन को हंसडीहा में खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने हाईवा को बरामद कर लिया है और चालक की तलाश जारी है।

पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही सरैयाहाट पुलिस मौके पर पहुँची और घायल को सरैयाहाट सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।









Comments