दुमका में तीन सड़क हादसों में एक की मौत, आधा दर्जन घायल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 14 minutes ago
- 2 min read

पिकअप वैन और बाइक की टक्कर दोनों सवार गंभीर
पीजेएमसीएच में डॉक्टर ने लालू मुर्मू को मृत घोषित कर दिया
दुमका। गुरुवार को मुफस्सिल थाना के आमजोला गांव के पास पिकअप वैन और बाइक की टक्कर हो गई। इस घटना में बाइक चालक और सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को इलाज के लिए दुमका के फूलो झानो मेडिकल कालेज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने लालू मुर्मू को मृत घोषित कर दिया जबकि रूबी लाल मरांडी घायल है। घायल और मृतक दोनों रामगढ़ थाना के धदोमा गांव का रहने वाला था। दोनों किसी काम से गुहियाजोरी गया था, लौटने के क्रम में हादसे का शिकार हो गया।

बाइक और पिकअप वैन में टक्कर, तीन घायल
दुमका। हंसडीहा महगामा नेशनल हाईवे 133 पर हंसडीहा स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप पिकअप वैन और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन युवकों में से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि एक युवक को मामूली चोट लगी है। जानकारी के अनुसार पिकअप वैन हंसडीहा के रास्ते गोड्डा की ओर जा रही थी जबकि बाइक सवार तीन युवक गोड्डा के रास्ते हंसडीहा की ओर जा रहे थे इसी बीच दोनों वाहन जैसे ही हँसडीहा स्थित रेलवे फाटक के समीप पहुंचे दोनों वाहन की आपस में जोरदार टक्कर हो गई हादसे में बाइक के परखच्चे उड़ गए जबकि बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में पुरलिया जिला के प्रकाश सिंह सिमुलतला बिहार के सहदेव सिंह तथा महादेवगढ़ के तपन सिंह शामिल है घटना की सूचना जैसे ही हँसडीहा पुलिस को मिली सहायक अवर निरीक्षक विनोद सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भेज दिया जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जप्त कर थाना ले आई।

बाईक एवं साईकिल में टक्कर, दोनों सवार घायल
दुमका। मसानजोड़ थाना क्षेत्र के रानीबहाल,मकरमपूर के पास बाईक एवं साईकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर में साइकिल सवार एवं बाईक पर सवार दो लोग बूरी तरह ज़ख़्मी हो गया है बाईक पर सवार दो लोग रानीबहाल की ओर से मकरमपूर तरफ़ जा रहा था वहीं साइकिल सवार मकरमपूर तरफ की ओर से आ रहा था कि दोनों का आमने-सामने का टक्कर हो गया है मसानजोड़ थाना को सूचना मिलते ही थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सीडी दास घटना स्थल पहूचकर तीनों घायल को ईलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र रानीश्वर में भर्ती कराया है।घायल साइकिल सवार संतोष मरांडी गांव नूड़यबथान थाना मसानजोड़ के निवासी हैं वहीं बाईक सवार भूदेब राय एवं सुखदेव राय गांव तरुणी थाना टोंगरा के निवासी हैं। रानीश्वर उप स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए पं0बंगाल रेफर कर दिया है घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के अस्पताल में रेफर कर दिया है।

Comments