top of page

डांडिया नाईट में नहीं बजेगा डीजे, आम्रपाली के कार्यक्रम को जिला प्रशासन की अनुमति नहीं

ree

दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित

दुमका। दुर्गापजा और महानवमी को लेकर दुमका में इसबार कई स्थानों पर अलग-अलग संस्थाओं व संगठनों द्वारा डांडिया नाईट का आयोजन किया जा रहा है। इस बीच जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि डांडिया नाईट में भी डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। 24 सितम्बर को दुमका के आउटडोर स्टेडियम में आयोजित डांडिया नाईट को जिला प्रशासन ने अबतक अनुमति नहीं दी है जिसमें भोजपुरी की सुप्रसिद्ध गायिका आम्रपाली के आने और ठूमके लगाने का प्रचार प्रसार कर दुमका के अलावा संथाल परगना प्रमंडल के अन्य पांचों जिलों में भी आयोजकों द्वारा ऑनलाइन और ऑफ लाईन टिकट बेचा जा रहा है। आम्रपाली के डांडिया नाईट के पोस्टर का विमोचन दुमका के दुधानी स्थित टावर पर किया गया है हलांकि इसके लिए अनुमति ली गयी थी या नहीं यह भी अभी स्पष्ट नहीं है। यदि बिना अनुमति के टावर पर चढ़कर डांडिया नाईट का बैनर लॉच कर लगाया गया है तो जिला प्रशासन इस मामले में भी कार्रवाई कर सकती है। दुमका के एसडीएम कौशल कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का जो गाईडलाईन है और हाईकोर्ट का जो निर्देश है उसके मुताबिक जो भी लोग साउंड सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं वे सुबह 6 बजे से रात के 10 बजे तक ही साउंड सिस्टम बजा सकते हैं। इसमें भी यह शर्त है कि 60 से 75 डेसीबल से अधिक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। डांडिया नाईट में डीजे नहीं बजेगा, साउंड सिस्टम का उपयोग कर सकते हैं पर उसे भी रात के 10 बजे के बाद नहीं बजाया जा सकता है और उसका भी डेसीबल 75 से अधिक नहीं हो सकता है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि दुमका के आउटडोर स्टेडियम में 24 सितम्बर को आयोजित आम्रपाली के डांडिया नाईट को अबतक जिला प्राासन के द्वारा अनुमति नहीं दी गयी है।

ree

सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे व अग्निशमन यंत्र लगाना जरूरी: डीसी

दुमका। दुर्गा पूजा पर्व को लेकर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में इंडोर स्टेडियम दुमका में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा का त्यौहार आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए तथा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सिविल सोसाइटी और पूजा समिति सक्रिय सहयोग सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्र में बन रहे पूजा पंडालों का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करें कि पंडाल निर्धारित मानकों के अनुरूप ही बने और सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र एवं महिलाओं के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहें। उन्होंने कहा कि सभी पूजा समितियां विसर्जन की तिथि प्रशासन को अवश्य दें तथा अपने वालंटियर को आईडी कार्ड, टी-शर्ट और टोपी उपलब्ध कराएं।

ree

अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई: डीसी

दुमका। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि पूजा के दौरान वाहनों के लिए अलग रूट निर्धारित किया जाएगा, अतिरिक्त पार्किंग स्थल चिह्नित किए जाएंग। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में पूजा समितियों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा ताकि सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान हो सके। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी, अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के लिए कंट्रोल रूम से संपर्क कर आवश्यक जानकारी ली जा सकेगी।

ree

डांडिया नाइट का आयोजन केवल प्रशासनिक अनुमति प्राप्त करने के बाद

दुमका। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि विसर्जन निश्चित रूट और समय पर ही किया जाए, विसर्जन स्थल पर मेडिकल टीम एवं फर्स्ट एड सुविधा के साथ उपस्थित रहे।कहा कि किसी भी परिस्थिति में सड़क पर पंडाल न बनाया जाए ताकि आम जनों का आवागमन बाधित न हो, साथ ही सभी पंडाल संबंधित पदाधिकारी से फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन से पूर्व बिजली तारों की सुरक्षा जांच भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डीजे का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा, जबकि डांडिया नाइट का आयोजन केवल प्रशासनिक अनुमति प्राप्त करने के बाद किया जा सकेगा, लेकिन उसमें भी डीजे का प्रयोग नहीं होगा।

ree

पंडालों की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी

उपायुक्त ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्रों में मेडिकल टीम की तैनाती होगी। उन्होंने कहा कि सिविल सर्जन निजी अस्पतालों को भी खुले रखने के लिए अपने स्तर से निदेशित करें। उन्होंने कहा कि पंडालों की गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि कंट्रोल रूम एवं एम्बुलेंस के संपर्क नंबर पूजा समितियों और सिविल सोसाइटी को उपलब्ध कराए जाएं ताकि विशेष परिस्थिति में तुरंत सूचना का आदान-प्रदान हो सके।

ree

जिले में बनाए जा रहे 229 पूजा पंडाल

उपायुक्त ने जानकारी दी कि जिले में कुल 229 पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं।निदेश दिया कि संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में सतत निगरानी रखते हुए अपनी टीम को अलर्ट मोड में रखें। बैठक में पुलिस अधीक्षक,अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी,सभी अंचल अधिकारी, सभी थाना प्रभारी, पूजा समितियों के प्रतिनिधि अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ree

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page