दुमका में जुआ अड्डे पर रेड, दो जुआड़ी गिरफ्तार, संचालक सहित 15 फरार
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 13 minutes ago
- 1 min read

अचानक कार्रवाई से जुआरियों में मची भगदड़
दुमका। दुमका जिले के जरमुंडी में पुलिस की अचानक छापेमारी से जुआ अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। जुआ खेल रहे युवक पुलिस को देखते ही घबराकर इधर-उधर भागने लगे। इसी दौरान दो जुआरी भागने में नाकाम रहे, जिन्हें पुलिस ने मौके से ही दबोच लिया।
10 बाइक ज़ब्त, संचालक फरार
दुमका। पुलिस ने जुआ अड्डे से भागने की कोशिश में छोड़कर भागे जुआड़ियों की कुल 10 मोटरसाइकिलों को जब्त कर लिया। गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में पता चला कि इस अवैध जुआ अड्डे का संचालन मनीष कुमार उर्फ मुंडा करता है। पुलिस उसके साथियों और अन्य फरार जुआड़ियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
शराब और शोर-शराबे की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
दुमका। गश्ती के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बासुकीनाथ रेलवे स्टेशन के दक्षिण दिशा में महुआ पेड़ के पास बड़ी संख्या में युवक जुआ खेल रहे हैं और शराब पीकर शोरगुल कर रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों और यात्रियों में असुरक्षा का माहौल बन गया था। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने छापेमारी की।
गिरफ्तार जुआड़ियों की हुई पहचान
दुमका। पकड़े गए जुआड़ियों में दीपक कुमार वर्मा (27 वर्ष), पिता दिवाकर प्रसाद वर्मा, निवासी भागाबांध और कारू राय (42 वर्ष), पिता स्व. भूधर राय, निवासी बिशनपुर, जरमुंडी
शामिल हैं।
मामला दर्ज, आगे की कार्रवाई जारी
दुमका। पुलिस ने जुआ अड्डे के संचालक मनीष कुमार उर्फ मुंडा, उसके सहयोगियों, पकड़े गए दोनों व्यक्तियों और बरामद बाइकों के मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया में है।














Comments