दुमका में अस्पताल शौचालय से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र तक-उपायुक्त ने दिए मरम्मती और निर्माण कार्य तेज करने के निर्देश
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 hours ago
- 2 min read

दुमका। समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के तकनीकी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में चल रही विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करना था।

पूर्ण हो चुके भवनों का शीघ्र हैंडओवर सुनिश्चित करने का निर्देश
उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि जिन भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, उनका औपचारिक हैंडओवर जल्द से जल्द किया जाए। साथ ही जिन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है, उनके अग्रीमेंट की औपचारिकता पूरी कर तत्काल कार्य शुरू करने का निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य केंद्रों और आंगनबाड़ी भवनों की समीक्षा
बैठक में स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्रों सहित अन्य निर्माणाधीन भवनों की प्रगति की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि सभी कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयसीमा के अंदर पूरे होने चाहिए, ताकि जनता को समय पर सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें।

फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज के शौचालय की मरम्मती पर विशेष ध्यान
उपायुक्त ने फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के शौचालय की मरम्मती संबंधी जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिया कि रिपेरिंग कार्य मानक गुणवत्ता के अनुसार और उपयोगकर्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र पूरा किया जाए, ताकि मरीजों और परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

कल्याण विभाग के भवनों की स्थिति की अद्यतन जांच के निर्देश
उपायुक्त ने कल्याण विभाग द्वारा निर्माणाधीन एवं पूर्ण हो चुके सभी भवनों की वर्तमान स्थिति की जांच करने का निर्देश दिया। जो भवन तैयार हो चुके हैं, उनका निरीक्षण कर हैंडओवर की प्रक्रिया तुरंत पूरा करने को कहा गया।

पुल-पुलियों की खराब स्थिति पर चिंता, त्वरित मरम्मती का निर्देश
जिले में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इससे आमजन को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि प्रभावित क्षेत्रों की जांच कर आवश्यक मरम्मत जल्द से जल्द की जाए।

नीति आयोग द्वारा निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों की भी समीक्षा
बैठक में नीति आयोग द्वारा बनवाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की प्रगति भी समीक्षा के दायरे में रही। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इन केंद्रों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए और इन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।









Comments