top of page

दुमका के तालझारी के जमनीकोला में साइबर ठगी का मामला उजागर, एक युवक गिरफ्तार

दुमका। तालझारी थाना क्षेत्र के जमनीकोला स्थित टेटियाडीह डंगाल के पास साइबर ठगी की सूचना मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक दुमका के तकनीकी शाखा से प्राप्त सूचना के आधार पर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर छापामारी दल बनाया गया और मौके पर कार्रवाई की गई। गिरफ्तार युवक की पहचान रंजीत दास (उम्र 24 वर्ष), पिता कारु दास, निवासी जमनीकोला के रूप में की गई है।

आरोपी के पास से दो मोबाइल और दो सिम कार्ड बरामद

छापेमारी के दौरान आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन—Realme C35 (काला रंग) और OPPO A38 (Desert Gold)—साथ ही दो जियो सिम कार्ड बरामद किए गए। पूछताछ में युवक ने साइबर ठगी में शामिल होने की बात स्वीकार की है। पुलिस अन्य संबंधित आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है।

छापेमारी दल में एसडीपीओ और तालझारी थाना टीम शामिल

कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कच्छप, थाना प्रभारी अजीत कुमार यादव, पु.अ.नि. अक्षय कुमार, स.अ.नि. सुनील कुमार, स.अ.नि. सोनू कुमार तथा चौकीदार भरत मरीक एवं विष्णु राय शामिल थे। मामला तालझारी थाना कांड संख्या 61/2025, धारा 319(2)/61(2)/318(4)/338/336(3)/340(2)/3(5) बीएनएस तथा 66(बी)/66(सी)/66(डी) आईटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है।


 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page