दुमका की नाबालिग लड़की को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने साहिबगंज से बरामद की किशोरी
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 3 days ago
- 2 min read

शिकारीपाड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो माह से फरार था आरोपी नागेश्वर उर्फ मिथुन महतो
दुमका। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से दो महीने पहले एक नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने साहिबगंज जिला के कोटालपोखर थाना क्षेत्र से 20 वर्षीय नागेश्वर उर्फ मिथुन महतो को गिरफ्तार किया है और नाबालिग को भी सकुशल बरामद कर लिया है।

घटना का पृष्ठभूमि
यह मामला 12 सितंबर 2025 का है। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के एक ग्रामीण ने 16 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री, जिसने इसी वर्ष मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी, को पास के गांव शिखरडंगाल-पलासी निवासी नागेश्वर उर्फ मिथुन महतो बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस संबंध में थाना में कांड संख्या 102/25 दर्ज की गई थी, जिसमें भारतीय दंड संहिता (ठछै) की धारा 96 और पॉक्सो (च्व्ब्ैव्) एक्ट की धाराएं अंकित की गईं।

पुलिस की लगातार कार्रवाई
एफआईआर दर्ज होने के बाद से पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी थी।
पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी साहिबगंज जिले के कोटालपोखर थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद छापेमारी कर पुलिस ने नागेश्वर को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग लड़की को भी अलग स्थान से बरामद किया।

दोनों को किया गया अलग-अलग बरामद
शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी युवक और नाबालिग को अलग-अलग घरों से बरामद किया गया है। दोनों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है।

पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई जारी
पुलिस ने बताया कि यह मामला नाबालिग के अपहरण और यौन शोषण की संभावना से जुड़ा है, इसलिए पॉक्सो अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी को जल्द ही न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। “किशोरियों को बहला-फुसलाकर भगाने वालों के खिलाफ पुलिस जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है।” - थाना प्रभारी, शिकारीपाड़ा









Comments