top of page

देवघर में 15 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 21 मोबाइल, 28 सिमकार्ड और 1 एटीएम कार्ड बरामद

देवघर। साइबर थाना की पुलिस ने पंद्रह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साइबर थाना की पुलिस ने देवघर जिला के पथरौल थाना क्षेत्र के पथरा, मधुपुर थाना क्षेत्र के केशरगढ़ा और पथरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदेही गांव से पंद्रह साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को इस बाबत आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पूरे मामले की जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी मंगल सिंह जामुदा ने बताया कि इन साइबर अपराधियों के पास से 21 मोबाइल, 28 सिम कार्ड, 1 एटीएम कार्ड और 4 पासबुक बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों में 22 वर्षीय पंकज दास, 21 वर्षीय निरंजन दास, 21 वर्षीय सिकंदर दास, 19 वर्षीय किशन साह, 19 वर्षीय अभिषेक दास, 21 वर्षीय अजीत दास, 22 वर्षीय संदीप दास, 18 वर्षीय राजीव भारती, 21 वर्षीय सुनील दास, 19 वर्षीय अजीत दास, 21 वर्षीय रोहित दास, 18 वर्षीय संदीप दास, 18 वर्षीय अमित दास, 19 वर्षीय राहुल दास और 19 वर्षीय विकास दास का नाम शामिल है। डीएसपी द्वारा यह जानकारी दी गयी कि गिरफ्तार साइबर अपराधी अभिषेक दास का आपराधिक इतिहास है और पूर्व में भी यह साइबर ठगी के मामले में आरोपी है। इसके अलावे डीएसपी ने बताया कि इन साइबर अपराधियों द्वारा साइबर ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते थे। साइबर अपराधी गूगल सर्च इंजन का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों को लॉटरी का प्रलोभन देकर पैसों की ठगी करते थे। साथ ही ये साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को फोन करते हैं और उन्हें बताते हैं कि उनका एटीएम बंद होने वाला है। इसके अलावा केवाइसी अपडेट कराने के नाम पर भी ठगी की जाती है। इन अपराधियों द्वारा साइबर ठगी के लिए गूगल पे का भी सहारा लिया जाता था। साथ ही साइबर अपराधियों द्वारा वर्चुअल पेमेंट एड्रेस के माध्यम से भी ठगी की जाती थी।



2 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page