तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार को कुचला, ईलाज के दौरान मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 3 days ago
- 2 min read

दुमका। नेशनल हाईवे 133 स्थित हंसडीहा थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव के समीप शनिवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार को कुचल दिया। हादसे में एक युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक का ईलाज चल रहा है। मृतक की पहचान सरैयाहाट थाना क्षेत्र के लोधरा गांव निवासी जुगनू राय के रूप में हुई है। जबकि घायल युवक के नाम का पता नहीं चल पाया है।

हंसडीहा के रास्ते अपने घर लौट रहे थे दोनों
जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक गोड्डा से हंसडीहा के रास्ते अपने घर लौट रहा था, वहीं ट्रक हंसडीहा के रास्ते गोड्डा की और जा रही थी जैसे ही बाइक सवार बारीडीह गांव के पास पहुँचे वहीं विपरीत दिशा से जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए जबकि बाइक के परखच्चे उड़ गए।

देवघर में इलाज के क्रम में हुई जुगनू राय की मौत
वहीं घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गई सूचना मिलने के बाद सहायक अवर निरीक्षक विनोद सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घायल लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचा जहां जुगनू राय की नाजुक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद देवघर रेफर कर दिया जहां देवघर में इलाज के क्रम में जुगनू राय की मौत हो गई। हंसडीहा पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहन को जप्त कर अपने कब्जे में ले लिया है। खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया है।

अज्ञात वाहन के धक्के से पैदल चल रहा युवक गंभीर
दुमका। नेशनल हाईवे 133 स्थित सरैयाहाट थाना क्षेत्र के भलुआ मोड़ के समीप रविवार को अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान इसी थाना क्षेत्र के नया लोहमड़वा गांव निवासी रोशन शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार घायल युवक कोठिया से पैदल अपने घर लौट रहा था, इसी दौरान भलुआ मोड़ के समीप अज्ञात वाहन उसे ठोकर मारकर फरार हो गया। घटना के बाद एनएचएआई के एम्बुलेंस से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया।

Comments