ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक घायल, एक का नाक टूटा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Nov 8
- 2 min read

बीजीआर कंपनी के सड़क सुरक्षा गश्ती दल ने पहुंचाया अस्पताल
दुमका। गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग के गुमामोड़ के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गये है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही बीजीआर कंपनी के सड़क सुरक्षा गश्ती दल के सदस्य मनोज चांद और बैजनाथ राय ने तीनों घायलों को गोपीकांदर सीएचसी में भर्ती कराया।

धुलियान से दुमका जा रहे थे तीनों युवक
दुमका। घायलों में चालक तोहीन इस्लाम ने बताया कि अन्य दो साथी साहिल शेख और अब्दुल करीम एक ही सुपर स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर अपने घर पश्चिम बंगाल के धुलियान से दुमका जा रहे थे। इस दौरान गुमामोड़ के पास दुमका जाने के दौरान जैसे ही मुख्य मार्ग पकड़ना चाहा उसी दौरान पाकुड़ से दुमका की ओर जा रही एक तेज गति से पार हो रही ट्रक के चपेट में आने से तीनों युवक घायल हो गए। इनमें तोहीन इस्लाम के दाएं हाथ में गहरी चोट आईं है। एक युवक को नाक में चोट आयी है जबकि तीसरा युवक आंशिक रूप से चोटिल हुआ है। चिकित्सक ने तीनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद तोहीन इस्लाम को बेहतर इलाज के लिए दुमका रेफर किया है और अन्य दो युवकों को छुट्टी दे दिया है।

सड़क दुर्घटना को आमंत्रित दे रहा धान का खोखरी
दुमका। रघुनाथपुर - बारमसिया मुख्य पथ के कई जगह में पथ के किनारे बसे स्थानीय लोगो द्वारा पथ के ऊपर धान का अवशेष (माढ़न) रख देने से वाहन चालको, बाइक चालको एवं राहगीरों को आने जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि उक्त पथ पर दर्जनों जगह एकत्रित कर धान का अवशेष रख दिया गया है। जिस पर वाहनों के चलने से धान के अवशेष में रह गए धान झड़ जाता है। परंतु वाहन चालको को इससे काफी दिक्कत होता है। इससे सड़क दुर्घटना होने का सभावना बना रहता है। बाइक चालक का चक्का फिसलने का डर बना हुआ रहता है। राहगीरों ने बताया कि इस पर स्थानीय प्रशासन को ध्यान देने की आवश्यकता है। ताकि इसके वजह से कोई सड़क दुर्घटना न हो।

सीओ ने स्टोन चिप्स लदे वाहनों की जांच की
दुमका। दुमका जिले के शिकारीपाड़ा अंचल अधिकारी कपिलदेव ठाकुर ने शनिवार को स्टोन चिप्स लदे एक दर्जन वाहनों की जांच की। इसमें स्टोन चिप्स के चालान सहित अन्य कागजातों को जांचा गया।सीओ कपिलदेव ठाकुर ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती है। आज भी जिन एक दर्जन वाहनों की जांच की गई सभी में पर्याप्त कागजात पाया गया है। उन्होंने कहा कि स्टोन चिप्स ले जाने वालों से कहा गया है कि वे उचित कागजात के साथ तो चले ही साथ ही साथ वाहनों को तिरपाल से ढक कर जाएं ताकि प्रदूषण से बचा जा सके । सीओ ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।









Comments