ट्रक की चपेट में आने से चरवाहा की मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 day ago
- 2 min read

दुमका-महेशपुर मार्ग पर हुआ दर्दनाक हादसा
दुमका। गोपीकांदर थाना क्षेत्र के बबाईखोड़ा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। हादसे में मृतक की पहचान बबाईखोड़ा गांव निवासी मालिंद मुर्मू (55) के रूप में हुई है। वह पेशे से चरवाहा था और रोज की तरह बैल चराकर शाम के समय घर लौट रहा था।

सड़क पार करते समय हुआ हादसा
मृतक की पत्नी संजली सोरेन ने बताया कि मालिंद मुर्मू अपने बैल के साथ सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान गुम्मामोड़ की ओर से चिमनी ईंट खाली कर लौट रही तेज रफ्तार एलपी ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसे में घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई और सिर बुरी तरह कुचल गया।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार
दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों द्वारा पीछा किए जाने पर पाकुड़ जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलियाडंगाल गांव के बाहर चालक ने ट्रक सड़क किनारे खड़ा कर दिया और मौके से फरार हो गया। ट्रक के पकड़े जाने की सूचना मिली है।

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
घटना के बाद परिजन और ग्रामीणों ने बांस और पत्थर लगाकर दुमकादृमहेशपुर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। आक्रोशित लोग मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं। जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस
हादसे की जानकारी मिलने पर गोपीकांदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई भारत भूषण सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए। खबर लिखे जाने तक शव सड़क पर ही पड़ा हुआ था और सड़क जाम की स्थिति बनी हुई थी। हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम का माहौल है और लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई एवं उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।








Comments