दुमका में तीन सड़क हादसे, नौ बाइक सवार घायल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 12 hours ago
- 2 min read

दुमका। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को हुए तीन अलग-अलग सड़क हादसों में बाइक सवार कुल नौ युवक घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

ढाका गांव के पास दो बाइकों की टक्कर, तीन घायल
दुमका। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ढाका गांव के पास रविवार दोपहर करीब एक बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक चालकों समेत कुल तीन लोग घायल हो गए। घायलों को फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो को हाइयर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि एक का इलाज पीजेएमसीएच में जारी है। भुरकुंडा निवासी द्वारिका प्रसाद डे अपने पोते आलोक कुमार डे के साथ बाइक से जा रहे थे, तभी दूसरी बाइक से टक्कर हो गई, जिसमें आलोक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

रामपुर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो घायल
दुमका। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास रविवार करीब 1रू30 बजे अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चालक और उस पर सवार दोनों लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान दासोराय गांव निवासी मनोज मरांडी और बाबूलाल मरांडी के रूप में हुई है। दोनों का इलाज फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

मसलिया में आमने-सामने भिड़ीं दो बाइक, चार घायल
दुमका। मसलिया थाना क्षेत्र के दलाही आश्रम सड़क पर लखिबाद नाग मंदिर के समीप तीखे मोड़ पर रविवार शाम करीब छह बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक बाइक पर तीन लोग सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर एक व्यक्ति था। घायलों में सोनामनी मुर्मू की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि जामबाद निवासी संदीप टुडू, होपन टुडू एवं एक अन्य भी घायल हुए हैं। सभी को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया पहुंचाया गया, जहां इलाज जारी है। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, वहीं स्थानीय लोगों ने खतरनाक मोड़ पर स्पीड ब्रेकर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है।








Comments