चुपके से बाइक लेकर स्कूल जा रहा था छात्र, सड़क हादसे में बायां पैर टूटा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 1 day ago
- 1 min read

दुमका जिला के गोपीकांदर के गुमामोड़-शिलांगी मार्ग पर हुआ हादसा
दुमका। गोपीकांदर थाना क्षेत्र के गुमामोड़दृशिलांगी मार्ग पर बाइक सवार एक छात्र दुर्घटना का शिकार हो गया। सड़क पर गिरने से छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। दुर्घटना में घायल छात्र की पहचान चिरुडीह गांव निवासी तूफान मुर्मू (16) के रूप में हुई है। वह फातिमा उच्च विद्यालय, मंजीराबाड़ी में दसवीं कक्षा का छात्र है। दुर्घटना में छात्र का बायां पैर टूट गया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजनों ने उसे एंबुलेंस की मदद से गोपीकांदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया।

सीएचसी से दुमका किया गया रेफर
सीएचसी में डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद छात्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए उसे दुमका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

परिजनों ने बताई घटना की पूरी जानकारी
छात्र की मां ने बताया कि तूफान मुर्मू रोजाना कोल कंपनी द्वारा संचालित स्कूल बस से विद्यालय जाता है। शनिवार की सुबह वह बिना किसी को बताए घर में रखी आर-15 बाइक लेकर स्कूल के लिए निकल गया।

गड्ढे में गिरने से हुआ हादसा
परिजनों के अनुसार घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर सड़क पर बने गड्ढे में बाइक जाने से छात्र संतुलन खो बैठा और बाइक सहित गिर पड़ा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्रामीणों की सूचना से परिजनों को मिली जानकारी
घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा परिजनों को दी गई। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और घायल छात्र को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।








Comments