भाजपा जिला कार्यालय में चोरी से दुमका में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 12 hours ago
- 2 min read

शहर में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाएं
दुमका। झारखंड की उपराजधानी दुमका में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं और शहर व आसपास के इलाकों में चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। हंसडीहा स्थित मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में हुई चोरी की गूंज विधानसभा तक पहुंचने के बावजूद हालात में कोई ठोस सुधार नजर नहीं आ रहा है। बीते दिनों शहर में आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की घटनाएं सामने आई हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले का सफल उद्भेदन नहीं हो सका है।

भाजपा जिला कार्यालय भी बना चोरों का निशाना
दुमका। शनिवार रात डंगालपाड़ा स्थित भाजपा जिला कार्यालय को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर करीब 25 से 30 हजार रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया और बिजली की पूरी वायरिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया। रविवार सुबह कार्यालय प्रभारी दिनेश सिंह के पहुंचने पर तीनों ताले टूटे मिले और कार्यालय के अंदर सामान बिखरा हुआ था।

टेबल, कुर्सी और बिजली उपकरण चोरी
दुमका। कार्यालय प्रभारी द्वारा नगर थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार चोरों ने टेबल, प्लास्टिक की कुर्सियां और सात बिजली के बल्ब चोरी कर लिए। इसके अलावा बिजली का बोर्ड तोड़ दिया गया और वायरिंग को नुकसान पहुंचाया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चोर पिछली दीवार से छत पर चढ़कर दरवाजे का ताला तोड़ते हुए अंदर दाखिल हुए थे।

सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच शुरू
दुमका। घटना की सूचना मिलने पर भाजपा नेता निवास मंडल मौके पर पहुंचे और नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। थाना प्रभारी जगन्नाथ धान ने बताया कि भाजपा कार्यालय में सीसीटीवी कैमरा नहीं था, इसलिए आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

चोरों के गिरोह सक्रिय, दहशत में लोग
दुमका। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से यह आशंका जताई जा रही है कि शहर में चोरों के एक से अधिक गिरोह सक्रिय हैं। धर्मस्थान मंदिर, बांधपाड़ा प्रोफेसर कॉलोनी और गिलानपाड़ा में हुई पूर्व की चोरी की घटनाओं के बावजूद अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने से आम लोग दहशत में हैं और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।








Comments