ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर में वैन चालक की मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 2 hours ago
- 2 min read

दुमका। दुमका–भागलपुर मुख्य पथ पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के ओड़तारा मोड़ के पास शुक्रवार तड़के एक पिकअप वैन और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में पिकअप वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान तबरेज आलम, निवासी—चुरैली, बांका (बिहार) के रूप में हुई है।

मसानजोर से पोल्ट्री लोड कर लौट रहा था चालक
जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय तबरेज आलम मसानजोर से मुर्गा लोड कर पिकअप वैन से बांका वापस लौट रहा था। सुबह लगभग 4 बजे ओड़तारा मोड़ के पास एक अज्ञात ट्रक ने उसके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि वैन में सवार दो अन्य लोग बाल-बाल बच गए।

जियापानी डाउन में बालू लदा ट्रक और कोयला लोड हाइवा की टक्कर
दुमका। गोपीकांदर थाना क्षेत्र के जियापानी डाउन में बालू लदे ट्रक और कोयला लदे हाइवा के बीच जोरदार टक्कर की घटना सामने आई। हालांकि दुर्घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई, लेकिन दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।

ब्रेकडाउन हाइवा को पार करते वक्त हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बालू लदा ट्रक (डब्ल्यू बी 57 एफ 0466) पाकुड़ की ओर जा रहा था, वहीं माइंस से कोयला लेकर हाइवा (जेएच 04 एबी 2395) दुमका रैक की ओर जा रहा था। इसी दौरान सड़क पर पहले से ब्रेकडाउन खड़े हाइवा को पार करने के प्रयास में सामने से तेज गति में आ रहे ट्रक ने कोयला लदे हाइवा को टक्कर मार दी।

दुर्घटना के बाद चालक और खलासी फरार
टक्कर के तुरंत बाद दोनों वाहनों के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पर कोयला कंपनी के पेट्रोलिंग कर्मी बैजनाथ राय पहुंचे और वाहनों को सड़क से हटवाया, जिसके बाद यातायात पुनः सुचारू हो सका।









Comments