झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने बासुकीनाथ धाम में की पूजा, पहुंचे दुमका
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Jan 2
- 3 min read

दुमका। झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने पौष शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि शुक्रवार की देर शाम विश्व प्रसिद्ध फौजदारी दरबार बाबा बासुकीनाथ धाम पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। बासुकीनाथ आगमन पर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इसके पश्चात राज्यपाल ने परिवार के सदस्यों के साथ मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर तीर्थ पुरोहितों एवं विद्वान पंडितों के सान्निध्य में मंत्रोच्चार के साथ संकल्प लेकर वैदिक विधि-विधान से पूजा संपन्न की। इस दौरान उन्होंने बाबा बासुकीनाथ का जलाभिषेक कर राज्य की सुख-समृद्धि एवं जनकल्याण की कामना की। पूजा उपरांत मंदिर प्रांगण में राज्यपाल ने परिवार सहित बाबा बासुकीनाथ, माता पार्वती एवं अन्य देवी-देवताओं की आरती उतारी। पूजन कर्म के समापन पर उपायुक्त द्वारा राज्यपाल को बाबा बासुकीनाथ का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजामों के साथ प्रशासन द्वारा स्वच्छता की विशेष व्यवस्था की गई थी।

दुमका लोकभवन में रात्रि विश्राम, शनिवार को लौटेंगे रांची
बासुकीनाथ धाम में पूजा-अर्चना के बाद राज्यपाल संतोष गंगवार परिवार के सदस्यों के साथ सड़क मार्ग से दुमका स्थित लोकभवन पहुंचे, जहां वे रात्रि विश्राम करेंगे। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार देर शाम तक राज्यपाल का मलूटी अथवा रामपुरहाट जाने का कोई कार्यक्रम निर्धारित नहीं था। राज्यपाल शनिवार को दुमका से राजधानी रांची के लिए प्रस्थान करेंगे।

पंडा धर्मरक्षिणी सभा ने भी राज्यपाल को भेंट किया स्मृति चिन्ह
दुमका।। मंदिर में जब तक राज्यपाल ने बाबा की पूजा अर्चना नहीं की तब तक आम श्रद्धालुओं की मंदिर परिसर में प्रवेश और पूजा अर्चना पर सुरक्षा कारणों से रोक लगी रही। राज्यपाल को पूजा अर्चना कराने के लिए बासुकीनाथ मंदिर के पुरोहित राजेश झा, सारंग झा, कुंदन झा, मनोज झा, कुंदन पत्रलेख, सुमन झा, निशिकांत पांडेय, पलटू बाबा, नीरज, आशीष कुमार सहित ग्यारह सदस्यीय पंडा-पुरोहितों के दल के द्वारा षोड्शोपचार विधि से पूजन व रुद्राभिषेक कराया गया। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों के दल ने राज्यपाल और उनके स्वजनों से विधिवत संकल्प कराकर भगवान भोलेनाथ की षोडशोपचार पूजा अर्चना संपन्न करवाई। पूजा अर्चना संपन्न कराने के बाद तीर्थ पुरोहितों ने राज्यपाल को माता पार्वती, काली माता और शत्रु संहारिणी भगवती बगलामुखी माता की विशेष पूजा अर्चना कराई। इस मौके पर बासुकीनाथ धाम पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष मनोज पंडा, कुंदन झा, सारंग बाबा के द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में बाबा बासुकीनाथ की फोटो एवं रुद्राक्ष की माला भेंट की गई। इस मौके पर विधायक देवेंद्र प्रसाद कुंवर, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, डीआईजी अंबर लकड़ा, एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार, डीडीसी अनिकेत सचान, डीएफओ सात्विक कुमार, एसडीओ कौशल कुमार, एसडीपीओ अमित कच्छप, सीओ संजय कुमार, पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल, पंडा धर्मरक्षिणी सभा अध्यक्ष मनोज पंडा, कुंदन झा, सारंग बाबा, मंदिर सहायक प्रबंधक सुभाष राव आदि भी मौजूद थे।

देश और प्रदेश अच्छी प्रगति के लिए भगवान से की कामना
दुमका। राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा कि ‘‘नव वर्ष की शुरूआत में यहां पर भगवान के दर्शन और आशीर्वाद के लिए आये हैं कि हमारा देश और प्रदेश अच्छी प्रगति और तरक्की करे और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया में अपना नाम रौशन करने का काम करे और हमारा प्रदेश भी अच्छी दिशा में आगे बढ़े यही भगवान से कामना की है।’’

राज्यपाल के आगवमन को लेकर वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू
दुमका। जामा थाना क्षेत्र के महारो में भागलपुर और देवघर मुख्य मार्ग में राज्यपाल संतोष गंगवार का दुमका आगवमन को लेकर महारो में विधि व्यवस्था बनाने हेतु काठीकुंड इंस्पेक्टर दयानंद साह उपस्थित थे और साथ ही दंडाधिकारी नियुक्त किया गया था साथ ही जामा थाना पुलिस उपस्थित थीं जो कि राज्यपाल संतोष गंगवार बासुकीनाथ मंदिर से पूजा अर्चना कर दुमका लोकभवन जाने का कार्यक्रम था। इसी को लेकर महारो में वन-वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई थी। इसके लिए छोटी-बड़ी मालवाहक वाहन को महारो में रोका गया था। सिर्फ यात्री बसें और छोटी वाहनों को जाने दिया जा रहा था।









Comments