जिसने दूसरों की बारात सजाई, उसके घर छा गया सन्नाटा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Nov 26
- 2 min read

खुशियों की धुन थम गई—बैंडवाले की मौत ने उत्सव को मातम में बदला
शादी का मौसम, रोशनी, संगीत और उत्सव के बीच एक दर्द भरी खबर ने दुमका को झकझोर दिया। देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के तुम्बा बेल गांव का रहने वाला रेवा दास, जो बैंड पार्टी का सदस्य था, बुधवार की रात दुमका के अग्रसेन भवन में निकली बारात के आगे–आगे धुन बजाते हुए खुशी बिखेर रहा था। जिनकी खुशी में रंग भरने वह निकला था, उसी रात उसकी अपनी जिंदगी हमेशा के लिए थम गई।
टक्कर ने छीनी जिंदगी—बाबूपुर में ऑटो और वैन की भिड़ंत
बारात को सफलतापूर्वक पहुंचाने के बाद बैंड के सभी सदस्य ऑटो से वापस लौट रहे थे। लेकिन बाबूपुर के पास सामने से आ रही मारुति वैन ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि रेवा दास की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार की उम्मीदों का सहारा देने वाला रेवा अब कभी घर नहीं लौटेगा।
नशे में धुत्त ड्राइवर—एक गलती, एक घर का उजड़ जाना
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मारुति वैन का चालक शराब के नशे में था। एक नशेड़ी की लापरवाही ने उस इंसान की जान ले ली, जिसकी उंगलियों से निकलने वाली धुनें लोगों के दिलों में खुशी जगाती थीं। आज उसके घर से संगीत नहीं, चीखें और मातम की आवाजें उठ रही हैं।
पांच साथी गंभीर रूप से घायल—अस्पताल में चल रहा उपचार
इस हादसे में बैंड पार्टी के पांच अन्य सदस्य—सिकंदर, बीरा, गंगाधर, शक्ति और गजेंद्र—गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी का इलाज दुमका के फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। कल तक हंसी-खुशी साथ काम करने वाली टीम आज बिखरी हुई है—एक साथी हमेशा के लिए चला गया और बाकी अस्पताल में जिंदगी से जंग लड़ रहे हैं।








Comments