जिप सदस्य के पति नव गोपाल माल की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- Dec 31, 2025
- 1 min read

दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहाँ लगातार तीन टर्म से जिला परिषद सदस्य रहीं सुलोचना देवी के पति नव गोपाल माल की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, नव गोपाल माल बुधवार को पुसारो स्थित महर्षि मेंही आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद नोनीहाट में आयोजित अटल सम्मेलन में पहुँचे थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वे घर लौट रहे थे।

नोनीहाट में दो बाइक की जोरदार टक्कर, रंजीत कुंवर गंभीर रूप से घायल
बताया जा रहा है कि नव गोपाल माल खेतौरी आदिवासी संघर्ष मोर्चा के प्रमंडलीय अध्यक्ष सुसनिया निवायी रंजीत कुंवर के साथ मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नोनीहाट के बरन क्षेत्र में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर मौजूद भतूड़िया बी मंडल के भाजपा अध्यक्ष और मृतक के साले नवल किशोर मांझी तुरंत दोनों को दुमका पीजेएमसीएच लेकर पहुँचे।

दुमका पीजेएमसीएच में नव गोपाल माल को मृत घोषित, रंजीत कुंवर का इलाज जारी
अस्पताल पहुँचने पर चिकित्सकों ने नव गोपाल माल को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल रंजीत कुंवर का इलाज अस्पताल में जारी है। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है और जिला परिषद सदस्य सुलोचना देवी के परिवार एवं समर्थकों में गहरा दुःख छा गया है।









Comments