जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने सिरसानाथ मंदिर प्रांगण में किया हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 19 hours ago
- 2 min read

ग्रामीणों ने विधायक से की सड़क निर्माण को अधूरा छोड़ देने की शिकायत
दुमका। जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने 13 जुलाई को सिरसा नाथ मंदिर प्रांगण में फीता काट कर व नारियल फोड़कर हाई मास्ट लाइट का उद्घाटन किया। तत्पश्चात सिरसा नाथ मंदिर में माथा टेककर प्रणाम किया और क्षेत्र की जनता के लिए खुशहाली की कामना की। इस दौरान स्थानीय ग्रामीण कामेश्वर प्रसाद सिंह ने विद्यायक से पुरानी समस्या का समाधान करने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि सिरसा नाथ मंदिर से होते हुए बेसा मोड़ से जामा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क रंगनी गांव तक बहुत ही दयनीय स्थिति में है, इस सड़क का तत्काल जीर्णाेद्धार कार्य प्रारंभ कराया जाए। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था शुरुआत में लीलातरी गांव से लेकर सिरसा गांव तक बनने की प्रक्रिया शुरू की गई थी लेकिन उसके बाद कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


दो सालों में पूर्ण नहीं हुए दोनों सड़क निर्माण कार्य
ग्रामीणों ने डॉ लुईस मरांडी से सिरसा नाथ मंदिर प्रांगण में जलार्पण के लिए निर्मित कुआं एवं जलमीनार की मरम्मत कराने की मांग की। बताते चले कि बैसा चौक से सिरसा नाथ होते हुए ऊपर रंगनी तक सड़क निर्माण कार्य एवं सुगनीबाद जामा से लक्ष्मीपुर होते हुए सिमरा गांव तक दोनों सड़क निर्माण कार्य एक ही एजेंसी त्रिपुरारी कंस्ट्रक्शन कंपनी कोलकाता द्वारा किया जा रहा है। सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ कर अधुरा छोड़ दिया गया है। दोनों ही सड़क की हालत अत्यन्त खराब है और ग्रामीणों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। दोनो कार्य को एक वर्ष में पूरा करना था, लेकिन दो साल हो जाने पर भी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा सड़क निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया गया है।
