सावन की पहली सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, उपायुक्त ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 16 hours ago
- 2 min read

देवघर
सावन मास की पहली सोमवारी के अवसर पर देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में श्रद्धालुओं का अभूतपूर्व सैलाब उमड़ पड़ा। जलाभिषेक हेतु कांवड़ में गंगाजल लेकर सुल्तानगंज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा नगरी पहुंचे। श्रद्धालुओं की कतारें चमारीडीह पुल तक पहुँच गईं।
श्रावणी मेला 2025 को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क दिखा। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने स्वयं विभिन्न रुटलाइन, कंट्रोल रूम एवं मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

🔹 उपायुक्त के प्रमुख निर्देश:
होल्डिंग पॉइंट, स्वास्थ्य केंद्र, सूचना एवं सहायता केंद्र, पर्यटन केंद्र और ओपी को चौबीसों घंटे सक्रिय रखने का निर्देश।
रुटलाइन में सफाई, कचरा निष्पादन, और जलापूर्ति की नियमित निगरानी पर बल।
कम्पोजिट कंट्रोल रूम से मेला क्षेत्र की निगरानी का निरीक्षण किया गया।
दंडाधिकारी, पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धालुओं के प्रति विनम्र और भावनात्मक व्यवहार बनाए रखने को कहा गया।

उपायुक्त ने नेहरू पार्क स्थित IMCR कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और कंट्रोल रूम को चौबीसों घंटे सक्रिय मोड में कार्यरत रखने का निर्देश दिया। साथ ही बरमसिया, सरकार भवन, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, बीएन झा पथ मोड़, शिवगंगा घाट एवं अन्य मुख्य स्थलों पर श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्थाओं का मूल्यांकन किया गया।
निरीक्षण के क्रम में श्रद्धालुओं को कतारबद्ध जलार्पण कराने हेतु लगाए गए बेरिकेड्स, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात नियंत्रण एवं आपातकालीन सेवाओं की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

🔸 श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा:
कतारबद्ध जलार्पण की समुचित व्यवस्था
मार्गदर्शन हेतु सूचना केंद्र
स्वास्थ्य सेवाएं 24×7
स्वच्छता पर विशेष ध्यान
श्रद्धालुओं की सेवा ही प्रशासन का संकल्प – इस भाव के साथ देवघर जिला प्रशासन पूरी निष्ठा से मेला संचालन में जुटा हुआ है। उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि बाबा बैद्यनाथ की धरती से श्रद्धालुओं को एक सुखद और आध्यात्मिक अनुभव देकर विदा करना हमारी प्राथमिकता है।

Kommentare