जामताड़ा के अलावा आसपास के अन्य जिलों में भी करता था बाइक चोरी
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 22 hours ago
- 2 min read

चोरी की 12 बाइक बरामद, 2 अपराधी गिरफ्तार
जामताड़ा। मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक संगठित बाइक चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए गिरोह के चार में से दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य साथी फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 12 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। जामताड़ा के पुलिस अधीक्षक राजकुमार मेहता ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरोह धनबाद, गिरिडीह, देवघर सहित आसपास के जिलों में सक्रिय था और चोरी की मोटरसाइकिलों को अलग-अलग जगहों पर बेचने का काम करता था।

एसआईटी ने दोनों अपराधियों को रगेद कर पकड़ा
एसपी ने बताया कि लगातार बाइक चोरी की घटनाओं का उद्भेदन करने के लिए गुप्त सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह, पुअनि अलखनाथ चौबे, पुअनि सुनील कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के जवानों की एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने शनिवार की शाम करीब 5ः55 बजे पोसोई मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया। इसी दौरान नारायणपुर की ओर से आ रही एक काली स्प्लेंडर प्लस (जेएच-21एएल/6959) को रोकने का प्रयास किया गया। पीछे बैठा युवक खेत की ओर भाग निकला, जबकि चालक को पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मकसूद अंसारी उर्फ बहिरा उर्फ मधुलिया, दिघारी, नारायणपुर बताया। उसने बताया कि भागा हुआ साथी जैनुल अंसारी उर्फ नचनिया है, जो उसी गांव का रहने वाला है।

पुलिस को देख मौके से भाग खड़ा हुआ नचनिया
एसपी ने बताया कि कड़ाई से पूछताछ में मकसूद ने खुलासा किया कि चोरी की मोटरसाइकिलें शहाबुद्दीन अंसारी (उपरभीठरा, करमाटांड़) और बकरीद मियां (सुकदुडीह, करमाटांड़) को बेच दी जाती थीं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छापेमारी कर शहाबुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि जैनुल अंसारी उर्फ नचनिया (नारायणपुर, जामताड़ा) और बकरीद मियाँ (करमाटांड़, जामताड़ा) मियां फरार हो गया।

Comments