दुमका के सिकामु विवि के 120 सहायक अध्यापकों को 17 वर्ष बाद मिलेगी प्रोन्नति
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 10 hours ago
- 2 min read

झारखंड लोक सेवा आयोग ने की अनुशंसा, स्टेज वन से टू में प्रोन्नत होंगे सहायक प्राध्यापक
दुमका। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका में वर्ष 2008 में नियुक्त सहायक अध्यापकों को स्टेज-वन से स्टेज-टू में प्रोन्नति का रास्ता साफ हो गया है। झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने प्रमोशन नियमावली-2010 के तहत प्रोन्नति दिए जाने की अनुशंसा कर दी है। इस अनुशंसा के बाद विश्वविद्यालय के 120 सहायक अध्यापकों को 17 वर्षों के बाद पदोन्नति मिलेगी। विश्वविद्यालय प्रशासन अब प्रोन्नति की प्रक्रिया पूरी करेगा।

25 विषयों के सहायक अध्यापकों का होगा प्रमोशन
जेपीएससी ने झारखंड लोक सेवा आयोग के तहत कुल 25 विषयों के सहायक अध्यापकों के प्रमोशन को अनुशंसा की है। इनमें अंग्रेजी, हिंदी, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास, राजनीति शास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गणित, भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भूविज्ञान, समाजशास्त्र, शिक्षा शास्त्र, उर्दू, संस्कृत, हिंदी, बांग्ला, संथाली, अकाउंटेंसी, कॉमर्स, होम साइंस शामिल हैं।

एसीएसडी से होगा नये वेतनमान का निर्धारण
राज्य सरकार के नियमों के अनुसार, वेतनमान में बढ़ोतरी के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन को अब नए वेतनमान निर्धारण के लिए एसीएसडी से अनुशंसा करनी होगी। इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से संशोधित वेतन भुगतान किया जाएगा।

पीएचडी वालों को चार व एमफिल का पांच साल में प्रमोशन
प्रमोशन नियमावली-2010 के नियमानुसार जिन शिक्षकों के पास पीएचडी की उपाधि है, उन्हें चार वर्ष में ही प्रोन्नति का अधिकार है। वहीं एमफिल डिग्रीधारी को पांच वर्ष में प्रोन्नति मिलनी चाहिए थी। हालांकि विश्वविद्यालय में यह प्रक्रिया काफी समय से लंबित थी, जिसे अब पूरा किया जा रहा है।

विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द जारी करेगा प्रोन्नति आदेश
विश्वविद्यालय के पीआरओ दीपक कुमार ने बताया कि 120 सहायक अध्यापकों का प्रमोशन जेपीएससी की अनुशंसा के बाद किया जाएगा। उन्होंने कहा, “जेपीएससी से प्राप्त अनुशंसा के आधार पर अब विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द प्रोन्नति आदेश जारी करेगा।”

Comments