चालक की हत्या कर लूटी गई ट्रक दुमका के सरैयाहाट से बरामद
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 5 hours ago
- 2 min read

नेशनल हाईवे 133 पर लावारिस खड़ी मिली सरिया छड़ लोड ट्रक
दुमका। सरिया छड़ लोड ट्रक के चालक की हत्या कर लूटी गई ट्रक को सरैयाहाट पुलिस ने नेशनल हाईवे 133 स्थित भलुआ मोड़ के पास लावारिस अवस्था में बरामद किया है। ट्रक सड़क किनारे संदिग्ध हालत में खड़ी मिली, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

बंगाल से उत्तर प्रदेश जा रही थी ट्रक
ट्रक मालिक रंजीत रॉय (गोपालपुर उत्तर पाड़ा, थाना कमला, जिला पश्चिम बर्धमान) ने बताया कि उसकी ट्रक नंबर ॅठ 11भ् 9761 दिनांक 15 नवंबर 2025 को रानीगंज से सरिया छड़ लोड कर बनारस के लिए निकली थी। अगले दिन यानी 16 नवंबर को जब चालक धीरज यादव (ग्राम लोधरा, थाना अलौली, जिला खगड़िया) से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उसका मोबाइल बंद मिला।

लोकेशन ट्रेस कर ट्रक तक पहुंचे मालिक
मोबाइल बंद मिलने के बाद मालिक ने ट्रक का लोकेशन ट्रेस करना शुरू किया। लोकेशन के आधार पर वह सोमवार की रात हाईवे 133 स्थित भलुआ मोड़ पहुंचे, जहां ट्रक लावारिस हालत में खड़ी मिली। इसके बाद उन्होंने तुरंत सरैयाहाट पुलिस से संपर्क किया।

बगोदर से मिला चालक का शव, हत्या की पुष्टि
उधर, इसी दौरान गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र से चालक धीरज यादव का शव मिला, जिससे यह पुष्टि हो गई कि चालक की हत्या कर ट्रक को लूटा गया था।
सूत्रों के अनुसार बगोदर के पास ही हत्या की गई और ट्रक को बिहार ले जाने की योजना थी।

भलुआ मोड़ पर हादसे के बाद लुटेरों ने छोड़ी ट्रक
जानकारी के मुताबिक बीती रात भलुआ मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई थी। उसी दौरान यह ट्रक भी वहां पहुंची थी। संभावना जताई जा रही है कि नेशनल हाईवे पर पुलिस की सक्रियता देखकर लुटेरों को पकड़े जाने का डर लगा और वे ट्रक को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
थाना प्रभारी बोले- लूट और हत्या का स्पष्ट मामला
सरैयाहाट थाना प्रभारी जयप्रकाश दास ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला चालक की हत्या कर ट्रक लूट लिए जाने का प्रतीत होता है। बगोदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद बरामद ट्रक को बगोदर पुलिस को सौंपने की तैयारी की जा रही है।








Comments