top of page

गुमरो पहाड़ में सड़ा-गला शव मिलने से नववर्ष पर सनसनी, सैलानियों में हड़कंप

नववर्ष के पहले दिन दुमका के लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट गुमरो पहाड़ पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब झाड़ियों व चट्टानों से तेज दुर्गंध आने पर सैलानियों ने खोजबीन की और एक अधेड़ व्यक्ति का बुरी तरह सड़ा-गला शव बरामद हुआ। शव की हालत इतनी खराब थी कि पहचान कर पाना मुश्किल था। मृतक ने नीले रंग का थर्मोकोट, फूलदार जांघिया पहन रखा था और पास में चेकदार लुंगी मिली। सूचना पर मसलिया थाना प्रभारी राजेश रंजन दल-बल के साथ दुर्गम पहाड़ी रास्तों को पार कर पहुंचे और कठिन मशक्कत के बाद शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया। शव को देखकर वहां मौजूद सैकड़ों सैलानियों में दहशत फैल गई।

20 दिन से लापता था फतेहपुर का मानसिक रूप से विक्षिप्त बुजुर्ग, परिवार ने की पहचान

पुलिस ने आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की जानकारी ली, जिसके बाद फतेहपुर थाना ने बताया कि बनगड़ी गांव के मानसिक रूप से विक्षिप्त 70 वर्षीय मनिरुद्दीन अंसारी उर्फ रामदास 20 दिन पहले लापता हुए थे और सनहा दर्ज है। शव की तस्वीर भेजे जाने पर परिजनों ने पहचान की पुष्टि की। परिजनों ने बताया कि वह अक्सर घर से निकल जाते थे और खोजकर लाए जाते थे, लेकिन इस बार कोई सुराग नहीं मिला। घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी ईकूड डुंगडुंग भी मौके पर पहुंचे और परिवार से पूछताछ की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत की वजह हत्या, दुर्घटना या प्राकृतिक मृत्यु—सभी संभावनाओं पर जांच कर रही है। समाजसेवी सलिल कुमार की तत्परता से शव की पहचान संभव हो सकी, अन्यथा कुछ ही दिनों में पहचान मिट जाती।

जामा में भी लापता युवक की तलाश जारी, परिजन बेहाल

जामा थाना क्षेत्र खटंगी पंचायत के परगोडीह गांव में 21 वर्षीय संजय कुमार पुत्र स्व. नंदकिशोर राय 25 दिसंबर से लापता है। संजय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह पहले भी घर से निकल जाता था, लेकिन शाम तक लौट आता था। परिवार ने बताया कि इस बार पांच दिनों से अधिक बीत जाने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला है। परिजनों ने जामा थाना से गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की मांग की है। घरवालों ने सोशल मीडिया पर भी अपील की है कि यदि किसी को संजय के बारे में कोई जानकारी मिले तो 9905346823 नंबर पर संपर्क कर सूचना दें।


 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page