अवैध बालू कारोबार पर शिकारीपाड़ा में बड़ी कार्रवाई, तीन हाईवा जब्त
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 11 hours ago
- 2 min read

दुमका। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सरसडंगाल गांव में प्रशासन ने अवैध बालू खनन और तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को सीओ के नेतृत्व में हुई छापेमारी में तीन हाईवा में भरा लगभग 1500 सीएफटी अवैध बालू बरामद किया गया। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी अमित लकड़ा भी मौजूद रहे।

बंद क्रशर के पास चल रहा था अवैध कारोबार
सूत्रों के अनुसार सरसडंगाल में लंबे समय से एक बंद पड़े पत्थर क्रशर के बगल में ट्रैक्टर से लगातार बालू जमा किया जा रहा था। फिर रात के अंधेरे में इन बालुओं को हाईवा में भरकर पश्चिम बंगाल भेजा जाता था। प्रशासन तक जब यह गुप्त सूचना पहुँची तो तुरंत छापेमारी की योजना बनाई गई।

छापेमारी में खुला बड़ा नेटवर्क, पर आरोपी अभी भी फरार
छापेमारी के दौरान मौके से किसी को पकड़ा नहीं जा सका। अवैध माफिया पूरे नेटवर्क को छोड़कर फरार हो गए। बालू को तीन हाईवा में लोड करके थाना के समीप मैदान में सुरक्षित रखा गया है। इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

प्रशासन की सख्ती, लेकिन मास्टरमाइंड अब भी अज्ञात
सीओ कपिलदेव ठाकुर ने बताया कि करीब 1500 सीएफटी अवैध बालू जब्त किया गया है। हालांकि हैरानी की बात यह है कि इतने बड़े अवैध कारोबार के बावजूद अब तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। यह सवाल भी खड़ा होता है कि इतने दिनों से चल रहे काले धंधे में कौन लोग शामिल हैं और किनकी सरपरस्ती में यह कारोबार फल-फूल रहा था।

अवैध खनन पर रोक लगाने में प्रशासन की चुनौतियाँ
शिकारीपाड़ा क्षेत्र में अवैध बालू खनन की शिकायतें पहले भी सामने आती रही हैं। बावजूद इसके, प्रशासनिक कार्रवाई के बाद भी ये नेटवर्क फिर सक्रिय हो जाते हैं। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि अवैध खनन माफिया बेखौफ होकर काम कर रहे हैं और स्थानीय तंत्र की निगरानी को चुनौती दे रहे हैं।









Comments