top of page

डायन प्रथा के खिलाफ महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली


दुमका । गोपीकांद प्रखडं के विभिन्न गांवों में मंगलवार को डाउन प्रथा के विरोध में महिला समूह के दीदियों ने लोगों को जागरूक किया। महिला समूह के दीदियों ने शपथ लिया कि न हम किसी को डायन कहेंगे और न ही किसी को कहने देंगे। रैली के माध्यम से महिलाआंे ने ग्रामीणो को डायन प्रथा जैसी कुरीतियों को दूर करने एवं अंधविश्वास से बचने की अपील की। डायन प्रथा को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए कहा कि डायन बोलकर गांवो में महिलाओ पर अत्याचार करते हुए हत्या तक कर दी जा रही है। उन्होंने डायन प्रथा पर बने कानून की जानकारी देते हुए सभी ग्रामीणांे से जागरूक होकर अंधविश्वास को दूर करने की बात कही। दुमका नगर संवाददाता के अनुसार दुमका सदर प्रखंड अंतर्गत भुरकुंडा आजीविका महिला संकुल संगठन, आसनसोल आजीविका महिला संकुल संगठन, बड़तल्ली आजीविका महिला संकुल संगठन, दुधानी आजीविका महिला संकुल संगठन, पारसीमला आजीविका महिला संकुल संगठन एवं पुराना दुमका आजीविका महिला संगठन द्वारा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में इस सामाजिक समस्याओं से निपटने हेतु मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से महिलाओं ने ग्रामीणो को डायन प्रथा जैसी कुरीतियो को दुर करते हुए अंधविश्वास से बचने की अपील की।

46 views0 comments
Post: Blog2 Post
bottom of page