top of page
Writer's pictureSanthal Pargana Khabar

ग्रामीणों ने सड़क पर धान रोप कर जताया विरोध


दुमका । जामा प्रखंड अंतर्गत आसनसोल कुरवा पंचायत के बेहंगा गांव से आसनसोल कुरुवा मोड़ एवं पालोजोरी को जोड़ने वाली बायपास ग्रामीण सड़क तालाब में तब्दील हो गया है। इससे ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि यह सड़क मार्ग बेहंगा गांव से आसनसोल कुरुवा मोड़ को जोड़ता है वहीं एक और पालोजोरी तो दूसरी ओर सिकटिया कोबहरा होते हुए उदलखाप मोड़ तक जाती है। सड़क मार्ग के जर्जर अवस्था में तब्दील हो जाने के कारण जगह जगह पानी भर गया है। प्रशासन एवं विभाग का ध्यान आकृष्ट करने के लिए भाजपा नेता सह उपप्रमुख इंद्रकांत यादव के नेतृत्व में ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने धान रोप कर हेमंत सरकार पर विकास ठप कर देने एवं जनता के समस्याओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। भाजपा नेता ने कहा कि सरकार आम जनता का वोट लेकर ठगने का काम किया है। जर्जर सड़क को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार को विकास से मतलब नहीं है। जनता को बहुत दिनों तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है। इस दौरान ग्रामीणों ने शीघ्र ही पथ निर्माण विभाग से सड़क निर्माण कराने की मांग की है। इस मौके पर भाजपा नेता रामचंद्र खिरहर, राजू प्रसाद दर्वे, रविंद्र चंद्र, नीताय चंद्र, रामयश कुमार, घनश्याम मंडल, मिलनी सोरेन, सरोज कुमार, शिवलाल सोरेन, हेमलाल सोरेन, शादी देवी, धनेश्वरी देवी, बासुदेव राय सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।



71 views0 comments

コメント


Post: Blog2 Post
bottom of page