top of page

ग्रामीणों ने पोक्सो पीड़िता के साथ अभियुक्त की करवा दी शादी


शादी का वादा कर एक साल से यौन शोषण करने का है मामल सीडब्ल्यूसी ने बाल विवाह का मामला दर्ज करने का दिया निर्देश

दुमका। दुमका के तालझारी थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय नाबालिग से शांदी का वादा कर यौन संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 69 और पोक्सो एक्ट की धारा 04 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी द्वारा पीड़िता के मांग में सिंदूर लगाने का फोटोग्राफ वायरल होने के बावजूद पुलिस ने इस मामले में बाल विवाह अधिनियम 2006 और किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धाराएं नहीं जोड़ी है और न ही बाल विवाह करवाने वालों को अभियुक्त बनाया है। इस केस के अनुसंधानकर्ता एसआई पी भगत ने 06 जून की रात पीड़िता को बरामद करने के बाद उसे फार्म-42 के तहत रातभर के संरक्षण के लिए दुमका के धधकिया स्थित बालिका गृह में रखा था। शुक्रवार को एसआई ने महिला पुलिस के माध्यम से पीड़िता को फार्म-बी और एफआईआर की छाया प्रति के साथ समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। सदस्य डा राज कुमार उपाध्याय ने बताया कि पीड़िता को यौन हमला (पोक्सो) के अलावा चाइल्ड मैरिज श्रेणी में भी सीएनसीसीपी (देखभाल और संरक्षण के जरूरत वाला बालक) घोषित किया गया है। पीड़िता ने समिति को बताया है कि वह चार भाई बहनों में सबसे बड़ी है और 8वीं कक्षा में पढती है। उसके पिता यूपी के कानपुर में काम करते हैं और मां भी पिता के साथ ही रहती है। पड़ोस में ही उसका नानी घर है जहां नाना व मामा आदि रहते हैं। पिछले एक साल से इस लड़के के साथ उसका प्रेम संबंध था और इस दौरान लड़के ने उससे शादी का वादा कर दो से अधिक बार उसके ही घर पर उसके साथ शरीरिक संबंध बनाया है। जब लड़के ने शादी करने से इनकार कर दिया तो उसने उसके खिलाफ थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवायी है। सदस्य डा राज कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस मामले में समिति ने ग्राम ज्योति के मुकेश कुमार दुबे को सपोर्ट पर्सन नियुक्त किया है और पीड़िता के माता- पिता, नाना‘नानी एवं मामा को समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। समिति ने जरमुण्डी बीडीओ सह बाल विवाह प्रतिषेध पदाधिकारी को पत्र जारी करते हुए बाल विवाह में शामिल लड़का, दोनों पक्षों के रिश्तेदार व ग्रामीणों को चिन्हित करते हुए बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम की धारा 9 एवं 10 (तीन साल तक की सजा और एक लाख रुपये जुर्माना या दोनों) और किशोर न्याय (बालकों के देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम, 2015 की धारा 75 के तहत (दो साल तक की सजा और एक लाख रुपये जुर्माना या दोनों) को लेकर अलग से एक प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्देश भी जारी किया है। समिति ने पीड़िता को धधकिया स्थित बालगृह में आवासित करते हुए जिला बाल संरक्षण पदाधिकार से त्वरित सामाजिक जांच रिपोर्ट समर्पित करने का आदेश दिया है। समिति ने सीसीआई के अधीक्षक को पोक्सो पीड़िता को दुमका के पुराना सदर अस्पताल में स्थित मनोचिकित्सा केन्द्र में लुल्फ्किार अली भुट्टो से काउनसेलिंग करवाने का भी आदेश दिया है।

 
 
 

Comments


Post: Blog2 Post

Address

Shiv Sundari Road, Dumka, Jharkhand 814101

Contact

+917717793803

Follow

  • Facebook
  • YouTube
  • Twitter

©2021 by Santhal Pargana Khabar. All Rights Reserved

bottom of page