दुमका में एअरटेल पेमेंट बैंक के कर्मी को अज्ञात अपराधियो ने मारी गोली
- Santhal Pargana Khabar
- Jun 6
- 1 min read

दुमका। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के झारखंड मोड़ के निकट गुरुवार की शाम करीब आठ बजे बाइक सवार युवक को अज्ञात अपराधियों ने पीछे से गोली मारकर घायल कर दिया। स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को घटना की सूचना देने पर पुलिस मौके पहुंची एवं घायल को इलाज हेतु सरैयाहाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. वहीं कमर में गोली फंस जाने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. घायल युवक सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कारूडीह गांव का उमेश कुमार यादव (30) है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल युवक एयरटेल पेमेंट बैंक में काम करता है. वह हंसडीहा से काम कर सरैयाहाट लौट रहा था. इसी दौरान झारखंड मोड़ स्थित आम बगान के निकट अपराधियों ने बाइक का पीछा करते हुए पीछे से उसे गोली मारकर उससे बैग छीनने का असफल प्रयास किया. गोली कमर में लगने के कारण बाइक सवार युवक बाइक को छोड़कर भाग कर एक घर के पास गिर गया. इस दौरान अपराधी वहां से भाग निकले। सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेंद्र यादव ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है.आसपास के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है.जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
Commentaires