पेयजल संकट और सोहराय सामग्री की मांग को लेकर आदिवासी महिलाओं का आक्रोश, कुश्चिरा में हाइवे जाम
- SANTHAL PARGANA KHABAR
- 4 days ago
- 1 min read

दुमका। गोबिंदपुर–साहिबगंज स्टेट हाइवे पर कुश्चिरा के पास आदिवासी टोला की महिलाओं ने पेयजल सुविधा और सोहराय पर्व से जुड़ी मांगों को लेकर कोयला ढुलाई में लगी हाइवा वाहनों को करीब एक घंटे तक जाम कर दिया। महिलाओं ने हाइवे के दोनों ओर बांस रखकर विरोध दर्ज कराया, जिससे कोयला ढुलाई पूरी तरह ठप हो गई। हालांकि, आम वाहनों की आवाजाही को बाधित नहीं किया गया।

एक चापानल के भरोसे पूरा टोला, जल संकट से उफन रहा गुस्सा
प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने बताया कि टोला में जल मीनार और चार चापानल लंबे समय से खराब पड़े हैं, जबकि सोलर जलमीनार महीनों से बंद है। ऐसे में पूरा आदिवासी टोला केवल एक चापानल के सहारे पानी जुटाने को मजबूर है।
पानी की भारी किल्लत के बीच महिलाओं ने सोहराय पर्व के लिए कपड़े तथा कपड़े धोने हेतु सर्फ साबुन की मांग भी उठाई, जिसे लेकर आक्रोश और बढ़ गया।
प्रशासन का आश्वासन, आंदोलन की चेतावनी बरकरार
जाम की सूचना पर पेट्रोलिंग कर्मी मनोज चांद मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। मामले की जानकारी गोपीकांदर प्रखंड विकास कार्यालय को दी गई। बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी के निर्देश पर एक चापानल शीघ्र दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया गया।
सोहराय पर्व को लेकर कपड़े की मांग पर कंपनी से बातचीत की बात कही गई, जबकि सर्फ साबुन की मांग पर असहमति जताई गई। इससे नाराज ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पेयजल और अन्य बुनियादी सुविधाएं बहाल नहीं हुईं, तो वे फिर से सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे।








Comments