दुमका में आज 165 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए
दुमका। दो दिनों तक कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में आयी गिरावट के बाद तीसरे दिन फिर से कोरोना के केसेज में बढ़ोत्तरी देखी गयी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कोरोना के केसेज के मामले में शुरू से आगे चलनेवाले दुमका सदर प्रखण्ड में तो कोरोना के 11 नये केसेज ही सामने आये पर सोमवार को सरैयाहाट के 15 बच्चों समेत 67 व्यक्ति, शिकारीपाड़ा के 42 और मसलिया के 21 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये। सोमवार को जिले में कोरोना के 165 नये मामले सामने आये हैं जिनमें 7 से 17 आयुवर्ग के 19 बच्चे शामिल हैं। जरमुण्डी में 10, रानीश्व में 8 गोपीकांदर में 5 और काठीकुण्ड में एक कोरोना संक्रमित पाया गया है जबकि रामगढ़ में सोमवार को कोई भी व्यक्ति कोरोना पोजिटिव नहीं पाया गया है। सोमवार को 119 व्यक्ति कोरोना से रिकवर भी हुए हैं जिनमें 53 दुमका, 32 मसलिया, 13 शिकारीपाड़ा, तीन-तीन सरैयाहाट व रानीश्वर और दो-दो गोपीकांदर एवं काठीकुण्ड के रहनेवाले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केसेज की संख्या बढ़कर 425 तक पहुंच गयी है। जिले में अबतक 5932 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये जा चुके हैं जिनमें से 5460 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं जबकि पहले व दूसरे लहर में 47 व्यक्तियों की कोरोना से जान जा चुकी है। कोरोना के तीसरे लहर में अबतक किसी भी व्यक्ति की मौत होने की खबर नहीं है। कोरोना संक्रमित सभी 425 व्यक्ति होम आइसोलेशन में चिकित्सकीय निगरानी में इलाजरत हैं। कोई भी कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है।