दुमका । जामा थाना पुलिस ने गबन मामले में तीन दिनों में तीन आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लगभग 10 लाख रुपये के गबन मामले में आरोपी जियालाल साह को पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जियालाल साह पर पूर्व में भी इंदिरा आवास घोटाले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी जिसमें उसे हाई कोर्ट से बेल मिला था और इस मामले में भी साह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। जानकारी के अनुसार इससे पूर्व जामा थाना पुलिस ने दो आरोपी पंचायत सचिव चक्रधर मंडल और वेंडर नंदू प्रसाद साह को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। यहां बता दें कि चिकनिया पंचायत के लखनपुर और कल्होड़िया गांव के बकरी शेड, मुर्गी शेड और गाय शेड के लाभुकों से 9,73,571 रुपये की अवैध निकासी कर राशि की बंदरबांट कर लिया गया है तत्कालीन बीडीओ डॉ शिशिर कुमार सिंह ने सभी 36 योजनाओं के जांच के उपरांत कांड संख्या 38/18 में मामला दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा तीन दिनों में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी किये जाने से बिचौलियों में हड़कंप मच गया है। प्रखंड में बिचौलियां एवं मनरेगा से जुड़े लोगों ने मोबाइल ही बंद कर दिया है।
top of page
bottom of page
Comments